Mainpuri News: जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट में संविधान की प्रस्तावना व मौलिक कतर्व्यों से सम्बन्धित शपथ कार्यक्रम हुआ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मैनपुरी:: अवनीश कुमार :: Date ::26 .11 .2022 ::मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलैक्ट्रेट में भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कतर्व्यों से सम्बन्धित शपथ दिलाते हुये कहा कि में सत्यनिष्ठा से विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा। उन्होने कहा कि सभी अपने कतर्व्यों का निवर्हन भय, पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार के कार्य करें। उन्होने कहा कि देश के संविधान का उद्देश्य नागरिकों की स्वतंन्त्रता और गरिमा बनाए रखना है। संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि हमारे संविधान में सभी नागरिकों को बराबरी का दर्जा प्रदान किया है। हम सबका दायित्व है कि भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंत निपेर्क्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आथिर्क, राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, उनकी प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा सभी व्यक्तियों की गरिमा और राष्ट्र की एकता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कायर् करें। उन्होने मौलिक कतर्व्यों की शपथ दिलाते हुये कहा कि संविधान में दिये गये मूल कतर्व्यों का पालन सभी को करना होगा। संवैधानिक आदर्शो, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना होगा, देश की संप्रभुता, अखंडता की रक्षा करनी होगी महिलाओं का सम्मान करना होगा, हिंसा से दूर रहकर बंन्धुता बढ़ानी होगी। सावर्जनिक सम्पत्ति की रक्षा करनी होगी, सामूहिक व व्यक्तिगत गतिविधियों में उत्कृष्टता बढ़ानी होगी, सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करने होंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक गणेश प्रसाद, अपर निदेशक अभियोजन डी.के. मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी हरेंद्र कुमार, रोहित दुबे, वीरेश पाठक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अनुज कुमार, सत्येन्द्र कुमार, श्रीकृष्ण, सौम्य वधर्न, नईम अली, मोहित, राहुल यादव सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |