Mainpuri News :: मैनपुरी में प्रशिक्षण में 16 व 18 कामिर्क अनुपस्थित पाए गए – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News :: मैनपुरी में प्रशिक्षण में 16 व 18 कामिर्क अनुपस्थित पाए गए

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::29 .11 .2022 :: मैनपुरी में प्रशिक्षण में 16 व 18 कामिर्क अनुपस्थित पाए गए

अनुपस्थित कामिर्कों के विरुद्ध निवार्चन कार्य में कोताही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में होगी प्राथमिकी दर्ज:– मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी 28 नवम्बर, 2022- मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने बताया कि मतदान कामिर्कों के द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम पाली में 16 एवं द्वितीय पाली से 18 कामिर्क अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कामिर्कों के विरुद्ध निवार्चन कार्य में कोताही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कायर्वाही भी अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात संजीव कुमार सहा.अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, जितेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक खंड शिक्षाधिकारी फिरोजाबाद, धर्मेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक खंड शिक्षाधिकारी बरनाहल प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं।     उन्होने बताया कि मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में तैनात सोनी सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी कुरावली, वीरेंद्र सिंह लेखाकार खंड विकास अधिकारी घिरोर, रामचंद्र लेखाकार विकास भवन, मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में तैनात पवित्र देवी असिस्टेंट विद्युत वितरण खंड मैनपुरी, कामना यादव, नरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी किशनी, अरुण कुमार पांडेय कनिष्ठ सहायक जिला पंचायत, प्रेमचंद कनिष्ठ सहायक सहायक सह निरीक्षक निबंधक, संगीता चैहान कनिष्ठ सहायक सहायक लघु सिंचाई तथा मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में तैनात मुन्नालाल जिला पंचायत मैनपुरी, ओम प्रकाश सफाईकमी जिला पंचायत राज अधिकारी, विजेन्द्र सफाईकर्मी नगर पालिका परिषद, पवन सफाईकर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये।  प्रभारी अधिकारी कामिर्क ने बताया कि द्वितीय पाली में मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में तैनात रमाकांत सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी सुल्तानगंज, कमलेश कुमार राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत, सुरेंद्र सिंह क्लर्क डीएवी अघार जागीर, सुषमा आनंद प्रवक्ता डायट भोगांव, मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में तैनात दीपेंद्र सिंह सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी फिरोजाबाद, अभिषेक कुमार सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी अरांव, हर्षा वर्मा सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी बेवर, स्वाती सिंह सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, रूपेंद्र सिंह यादव लिपिक खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, स्वतंत्र कुमार सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी तथा मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में तैनात राजू दिवारी सफाईकर्मी नगर पालिका परिषद, रामसेवक चतुर्थ श्रेणी सहकारिता विभाग, सदाराम सफाईकर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी मैनपुरी, लल्ला सफाईकर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी, राजू चतुथर् श्रेणी कर्मी कृषि विज्ञान केंद्र, अवधेश कुमार अनुचर खंड शिक्षाधिकारी बेवर, कमलेश सफाईकर्मी खंड शिक्षाधिकारी कुरावली तथा सुशील कुमार सहयोगी यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन अनुपस्थित पाए गए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!