Lakhimpur Kheri News ::गर्भवती महिला की बिना स्वीकृति डॉक्टर ने किया एबोर्सन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri News ::गर्भवती महिला की बिना स्वीकृति डॉक्टर ने किया एबोर्सन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date ::29 .11 .2022 :: कथित डॉक्टर के द्वारा की गई एक और भ्रूण हत्या

 

लखीमपुर खीरी कथित डॉक्टर के द्वारा की गई एक और भ्रूण हत्या नीमगांव पुलिस की दोहरी भूमिका! बढ़ा पीड़िता का दर्द लखीमपुर-खीरी बेहजम कस्बे में अवैध रूप से तरह फैले अवैध व फर्जी संचालित प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होमो पर अप्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा धड़ल्ले से महिलाओं का अबॉर्शन व गर्भापात करने का धंधा जोरों से चल रहा है। गांव की भोली भाली महिला साकेत सेवा चिकित्सालय पर डाक्टर को चिकित्सा संबंधी परामर्श के लिए आई थी वहां पर मौजूद Lakhimpur Kheri News :: डाक्टर ने उसका एबार्सन कर डाला।महिला का यह पहला बच्चा गर्भ में आया था, पीड़ित महिला का रो-रो कर बुरा हाल बेहाल है। प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा बेहजम में साकेत सेवा चिकित्सालय का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है जहां एक गर्भवती महिला दवा लेने आई थी वहा के डाक्टर ने बिना बताए उसका तीन माह का गर्भपात करा दिया सूत्र बताते है कि उक्त फर्जी चिकित्सालय मे आये दिन इस प्रकार की घटनाएं निरंतर होती रहती है वही बेहजम कस्बे मे अवैध रूप से संचालित प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम पर अप्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा धड़ल्ले से महिलाओं का गर्भापात करने का धंधा जोरों से चल रहा है। गांव देहात की भोली भाली महिला मंजीत भार्गव की पत्नी निवासी धवरपुर दवा लेने साकेत सेवा चिकित्सालय स्थित बेहजम पर आई थी वहां पर उसको धोखे में रखकर उसका गर्भपात कर डाला जिससे उसकी हालत बिगड़ी और जब परिजनों ने डाक्टर संतराम वर्मा से कहा कि आप ने बिना बताए क्यों एबार्सन कर दिया तो उन्होंने उन सबको अपने चिकित्सालय से डपट कर भगा दिया। महिला बताती है कि चिकित्सा संबंधी परामर्श के लिए आई थी वहां मौजूद अप्रशिक्षित डाक्टर ने हमारा एबार्सन कर डाला। महिला का यह पहला बच्चा गर्भ में आया था महिला ने बताया हमारे छ: साल बाद बहुत ही दवा और दुआ करने के बाद बच्चा पेट में आया था‌ वहीं डाक्टरों की घोर लापरवाही से और इस कारनामे से रो रो कर महिला का हाल बेहाल है। महिला इस मामले पर नीमगांव थाने पर पहुंच कर लिखित तहरीर देकर आरोपी चिकित्सालय व डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। नीमगांव इस्पेक्टर अवधेश यादव से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर महिला से मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी अब देखना यह है कि पीड़ित महिला को कहां तक न्याय मिल सकेगा। पुलिस की दोहरी भूमिका ! बढ़ा पीड़िता का दर्द तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई नीमगांव पुलिस ने पीड़िता व आरोपी चिकित्सक को नीमगांव थाने में एक साथ बैठाकर मामले को मैनेज करने के लिए दिन भर सेटिंग गेटिंग का खेल चलता रहा लेकिन पीड़ित पक्ष द्वारा कार्यवाही पर अड़े रहने के कारण मामला कल के लिए टाला गया जबकि पीड़िता बराबर नीमगांव थाने में तहरीर देकर आरोपी कथित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए न्याय की गुहार लगाती रही। लेकिन नीमगांव पुलिस द्वारा मामले को रफा दफा करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाते रहे लेकिन नीमगांव पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाए जाने के लिए क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।जिम्मेदार कहते हैं इस बाबत मे जब प्रभारी निरीक्षक नीमगांव अवधेश यादव से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपना पुराना रटा रटाया बयान में बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!