Lakhimpur Kheri News ::मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होगा जिला अस्पताल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी :: सर्वेश कुमार राज :: Date ::30 .11 .2022 :: मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होगा जिला अस्पताल
लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होगा जिला अस्पताल एमसीएच विंग में संचालित जिला अस्पताल है लखीमपुर खीरी शासन ने जिला अस्पताल की चल-अचल संपत्ति सहित समस्त स्टाफ को मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जिला अस्पताल स्टाफ में खुशी है। इससे जनपद वासियों को जल्द ही जिले में बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलने लगेगी।प्रदेश सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के तहत जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवा रही है। इसका उद्देश्य जिलेवासियों को जनपद में ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराना है। इसी उद्देश्य के तहत देवकली रोड पर मेडिकल कॉलेज का शिक्षण संस्थान और जिला अस्पताल के भवन को तोड़कर मेडिकल कॉलेज का 500 बेड का अस्पताल बनेगा। इसको लेकर जिला अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
इस स्थिति में जिला अस्पताल को मोतीपुर स्थित में एमसीएच विंग में शिफ्ट कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज का अस्पताल बनने को लेकर लोगों के मन में जिला अस्पताल को लेकर सवाल उठ रहे थे कि अस्पताल लौटकर शहर में संचालित होगा या नहीं। इस दौरान शुक्रवार को जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने का निर्णय लिया जाने से अस्पताल स्टाफ में भी खुशी है। विभागीय लोगों का कहना है कि इससे स्टाफ की कमी और संशाधनों का अभाव नहीं रहेगा, जिससे जिलेवासियों को बेहतर इलाज मिलने लगेगा।जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने का निर्णय सही है। इससे जिला अस्पताल में स्टाफ एवं संसाधनों की जो दिक्कत थी वह दूर होगी और जनपद के लोगों को जिले में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।’ – डॉ. संतोष कुमार मिश्रा प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |