दलित होना क्या पाप है – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

दलित होना क्या पाप है

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :कासगंज:: रामेश्वर सिंह :: Date ::30 .11 .2022 ::दलित होना क्या पाप है।

हिन्दु धर्म में दलित होना एक पाप है यह बात में इसलिए बोल रहा हूँ कि इस धर्म में दलितों को पुकारा जाता है। तो उस समय जब हमारे देश में लोकसभा या विधानसभा या अन्य कोई चुनाव होते हैं मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बिना पढ़े लिखे गरीब कमजोर शोषित व्यक्ति की कीमत सो ₹500 रुपया दिन 2 दिन का खाना या दारू की बोतल है चुनाव के बाद वही राजनेता अपने गुर्गों द्वारा हमारे समाज की बहन बेटियों को अगवा करते हैं और और उनके साथ रेप और मर्डर जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। मैं जानना चाहता हूं कि आखिर दलितों की बहन बेटियों को ही क्यों इन निंदनीय कामों के लिए टारगेट किया जाता है महोदय मैं शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों का इस तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि पिछले दिनों बदायूं में हाथरस में उन्नाव मैं लखीमपुर खीरी में औरैया और अमरोहा में विशेष तौर से दलित बहन बेटियों का सरेआम बलात्कार हुआ और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गईरामेस्वर  सिंह P -540 जनपद हाथरस में तो इतनी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया की समाज की बहन मनीषा को एक जाति विशेष के लोगों ने पहले अगवा करके उसके साथ घिनौना कृत्य किया और मरणासन्न स्थिति में प्रशासन उसको उपचार हेतु ले गया लेकिन उपचार के दौरान उक्त बहन की मौत हो गई मौत होने के तत्पश्चात शासन प्रशासन ने मानवता की समस्त हदें पार कर दी उक्त बेटी का शव परिवार के लोगों को ना सौंपते हुए अर्ध रात्रि में प्रशासन स्वयं उसका अंतिम संस्कार कर दिया परिवार के किसी भी व्यक्ति को बेटी के पास तक नहीं जाने दिया। मैं शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों से जानना चाहूंगा कि आखिर में दलितों की बहन बेटियां महिलाएं नहीं होती उनका कोई मान सम्मान नहीं होता है क्या आखिर दलितों के साथ ही ऐसा क्यों।
महोदय बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज देश को लगभग 75र्ष आजाद हुए हो चुके हैं लेकिन आज दलितों के साथ एक से बढ़कर एक जगन्य वारदात को अंजामम सोची समझी रणनीति के तहत किया जाता हैआखिर क्यों अभी 2 दिन पहले की घटना है जनपद मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत गांव एडींग मैं दलितों की बेटी की बारात आई लेकिन एक जाति विशेष के लोगों ने बरात को चढ़ने से रोका मामला यहां तक हो गया दोनों तरफ से ईट पत्थर लाठी-डंडे चले जिसमें 5 लोगों के गंभीर चोटें आई जिसकी सूचना संबंधित गोवर्धन थाने को दी गई तत्पश्चात उक्त गरीब दलित की बेटी की बरात पुलिस की मौजूदगी में चढ़ी मैं जानना चाहूंगा इस तरह की वारदातें सभ्य समाज के लिए कितनी सोचनीय है इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू धर्म में दलितों का जन्म लेना महा पाप है। यह देश की सरकारें तमाम घोषणाएं करती है कि हम दलितों वंचितों शोषित मजलूम के साथ हैं मैं शासन प्रशासन की ऐसी घोषणाएं करने वाले जिम्मेदार नो से पूछना चाहूंगा कि कभी आपने अपने अंदर झांक कर देखा जो हम कह रहे हैं वास्तव में वैसा हम कर भी रहे हैं या नहीं। मेरे अपने विचार से तो बिल्कुल नहीं।
इसलिए दूसरी ओर मैं अपने समस्त दलित समाज के भाई बहनों से निवेदन करके कहना चाहूंगा कि साथी भाई बहनों आज के दौर में हमारा शुभचिंतक कोई नहीं है हमें अपनी दिशा और दशा स्वयं ही तय करनी है।
इसलिए अभी भी समय है हमारे दलित समाज के भाई बहनों जागो।🙏🙏

आपका अपना छोटा भाई

रामेश्वर सिंह पत्रकार
जिला संवाददाता

जनपद कासगंज।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!