जिला निवार्चन अधिकारी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान संवेदनशीलता मतदान केन्द्र पर विशेष नज़र रखने का दिया निर्देश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिला निवार्चन अधिकारी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान संवेदनशीलता मतदान केन्द्र पर विशेष नज़र रखने का दिया निर्देश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::30 .11 .2022 ::जिला निवार्चन अधिकारी ने चुनाव में लगे अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश-क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता की जानकारी करें, भ्रमण के दौरान मतदाताओं, संभ्रान्त व्यक्तियों से संवाद कर फीडबैक लें, क्षेत्र के शरारती तत्वों की भी जानकारी करें- जिला निवार्चन अधिकारी

जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट 04 दिसम्बर की रात्रि को अपने जोन, सेक्टर मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करें- जिला निवार्चन अधिकारी

मैनपुरी – लोकसभा उप निवार्चन-2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु तैनात सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर मतदान से पूर्व की जाने वाली मूल-भूत सुविधाओ यथा रोड कनेक्टिविटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत, फनीर्चर एवं रैम्प, बेवकास्टिंग हेतु मतदान कक्ष में 05-पिन सोकिट आदि व्यवस्थाओं का आगामी 02 दिन में स्थलीय निरीक्षण करें यदि कहीं कोई कमी हो। तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, सचिव के संज्ञान में लाकर दूर करायें। मतदान के एक दिन पूवर् 04 दिसम्बर को पाटिर्यो के प्रस्थान करने, मतदान केन्द्र पर पहुंचने, रेडी फाॅर पोल एवं 05 दिसम्बर को समय से माॅक-पोल, मतदान प्रारम्भ होने की सूचना सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपलब्ध करायें। मतदान के दिन निरन्तर क्रियाशील रहकर अपने पीठासीन अधिकारियों का मनोबल बढ़ायें और उन्हें सही मागर्दशर्न देकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, सकुशल एवं स्वतंत्र वातावरण में सम्पन्न कराने में योगदान दें।mainpuri election

         उक्त उद्गार जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सुदिति ग्लोबल ऐकेडेमी में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों का पालन कर सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निष्पक्षता से निवर्हन करे। उन्होने कहा कि किसी भी निवार्चन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारी की होती है। पीठासीन अधिकारी को बूथ के अन्दर एवं सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को बूथ के बाहर की व्यवस्थाये सुनिश्चित करानी होगीं। निवार्चन आयोग ने सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को कायर्पालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदत्त की हैं, सी.आर.पी.सी. के तहत असीमित अधिकार दिये हैं। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी, कमर्चारी टीम भावना के साथ संवेदनशील रहकर मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें। निरन्तर क्रियाशील रहकर मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखें, 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं है, इस परिधि में कोई प्रचार सामग्री नहीं होगीं। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने बूथों का भ्रमण करें और भारत निवार्चन आयेाग के निदेर्शानुसार बूथों पर ए.एम.एफ. संबंधी व्यवस्थायें देखें, मतदान केन्द्र के आसपास निवास कर रहे कम से कम 02-03 लोगों के मोबाइल नम्बर लेकर अपनी डायरी में नोट करें।

    मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पहुंच मागर् से लेकर मतदेय स्थल की स्थिति, रैम्प, पानी, शौचालय, मतदेय स्थल की संख्या अंकित है या नहीं का अवलोकन करें, मतादन केन्द्र के शौचालय के दरवाजे में कुण्डी, प्रकाश व्यवस्था को अपनी नजर से देखें, मतदाताओ, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से बात कर संवेदनशीलता का आंकलन करे। यदि किसी के मन में भय, शंका, धमकाने, असुरक्षा की भावना हो तो ऐसे परिवार, मतदाता को चिन्हित कर रिपोर्ट दें। उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने दायित्वों, कतर्व्यों के बारे में भलि-भांति भिज्ञ हो लें, मतदान के दिन पीठासीन अधिकारियों, मतदान कामिर्कों के कार्यो की भी जानकारी करें। इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के संचालन के बारे में भी पूरी तरह वाकिफ हो लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल को चालू रखें, मोबाइल पर अपलोड किये गये एप से लोकेशन की जानकारी ली जायेगी।

     प्राचार्य टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र कुमार यादव ने प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर, जोनल मजिस्टेªट को उनके कार्यो, दायित्वो के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अपने अधीन प्रत्येक मतदान केन्द्र का स्थलीय भ्रमण कर विशेषतौर पर पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्र पर स्थापित कक्षों की जानकारी करें। जिस कक्ष में मतदान केन्द्र स्थापित है उसमें प्रवेश, निकास की व्यवस्था देख लें। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने रूट चार्ट की भलिभांति जानकारी करें, मतदान पार्टी निधार्रित रूट चार्ट से ही मतदान केन्द्र तक जायेंगी और उसी रूट से मतदान के पश्चात वापिस आयेंगी, किसी भी दशा में मतदान पार्टी का रूट बदला नहीं जायेगा।

  इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी सदर, भोगांव, किशनी, करहल नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, आर.एन. वर्मा, गोपाल शर्मा, अपर निदेशक अभियोजन डी.के. मिश्रा, उप जिलाधिकारी कुरावली युगान्तर त्रिपाठी, विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा. राम मोहन, कुसुम मोहन सहित विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी, भोगांव, करहल, किशनी हेतु जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!