बीकापुर तहसील में दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या :: फूलचन्द्र :: Date ::01 : .12 .2022 ::आज दिनांक 1/12/2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीकापुर तहसील का दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बीआर सी कार्यालय के प्रांगण में यशस्वी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी के कर कमलों द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके चरणों में दीपप्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के आयोजन के बारे में तारून शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत उदय भान चौबे द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य गणमान्य लोगों को बताया गया कि आज सुलेख प्रतियोगिता चित्र कला प्रतियोगिता कुर्सी दौड़, फुटबॉल, बाधा दौड़, रस्साकसी, छूकर पहचानो, गणित दौड़ सहित दस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजन में स्पेशल एजूकेटर विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार,अजय शंकर मिश्रा, अंकिता, तथा बीकापुर के क्रीड़ा अध्यापक श्री हरिकिशन,सहायक लेखाधिकारी सुनील, सिंह, विद्या यादव, अनुदेशक अंकित सिंह,रेनू मौर्या व दीक्षा सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ प्रतियोगिता में सुलेख प्रतियोगिता में प्रभाकर प्रथम, नैनादेवी द्वितीय,व मान्यता यादव तृतीय स्थान पर रही चित्रकला प्रतियोगिता में नैनादेवी प्रथम फिजा द्वितीय व प्रभाकर तृतीय गणित दौड़ प्रतियोगिता में वेदप्रकाश प्रथम, सतीश द्वितीय, अनामिका तृतीय बाधा दौड़ में सतीश प्रथम, नीलेश द्वितीय व नैना तृतीय स्थान पर रही अन्त प्रतियोगिताओं में भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को यशस्वी खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कार दिया गया विजयी प्रतिभागियों के अतिरिक्त कार्यक्रम में आए हुए सभी दिव्यांग बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया सभी प्रतिभागियों को लन्चपैकेट दिया गया अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया तथा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |