श्री रामलीला मेला निघासन की तरफ से डॉ भीमराव अम्बेडकर तराई किसान महाविद्यालय में चल रही समान्य ज्ञान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date ::01 : .12 .2022 :: श्री रामलीला मेला निघासन की तरफ से डॉ भीमराव अम्बेडकर तराई किसान महाविद्यालय में चल रही समान्य ज्ञान।
श्री रामलीला मेला निघासन की तरफ से डॉ भीमराव अम्बेडकर तराई किसान महाविद्यालय प्रतियोगिता में 350बच्चों ने लिया भाग।जिसमे द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कॉलेज,राजकीय कन्या इंटर कालेज,एबलान पब्लिक स्कूल, जिलापंचायत इंटर कॉलेज,कु0 शोभा रानी इंटर कालेज,माँ भारती विद्या मंदिर, ठाकुर प्रसाद सरस्वती
लाल जी प्रसाद इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरन तराई किसान महाविद्यालय के स्टॉप के अलावा मेला कमेटी के महामंत्री कृष्ण कुमार मौर्या, मुख्यआयोजक प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, अजित आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |