सतीश पाल पूर्व राज्य मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सतीश पाल पूर्व राज्य मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::1.12 .2022 ::अपना दल के जिलाध्यक्ष गौरव पाल के आवास पर बैठक

मैनपुरी – विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव चढ़रऊआ मे गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन अपना दल के जिला अध्यक्ष गौरव पाल के आवास पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश पाल पूर्व राज्य मंत्री ने पाल समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। कहां सरकार की अनेकों अनेक योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। प्रदेश में भय मुक्त समाज की स्थापना हुई है। सरकार के द्वारा भू माफियाओं को चिन्हित कर बड़ी कार्रवाई की गई है। लूट, अपहरण जैसे अपराधों पर अंकुश लगा है। 1957 में पाल समाज के बंसी दास धनगर मैनपुरी लोक सभा से चुने गए थे। आज हमारे समाज के लोग भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर बंसी दास धनगर को श्रद्धांजलि दें। मैनपुरी के नौजवान लोकसभा की तस्वीर बदल देंगे। कन्नौज व फिरोजाबाद से डिंपल यादव पराजित हुई थी। मैनपुरी की जनता उपचुनाव में उन्हें पराजित करेगी। देश प्रदेश परिवारवाद वंशवाद से नहीं चलता सबका साथ सबका विकास से चलता है। सम्मेलन में मौजूद पाल समाज के लोगों ने हाथ उठाकर पूर्व मंत्री के संबोधन का स्वागत किया। अपना दल के कार्यकर्ताओं ने होलकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर धर्मेंद्र पाल किसान मोर्चा, सुनील पाल, मुकेश दीक्षित, अरविंद मिश्रा, प्रेम सिंह, जगदीश यादव, पंकज कुमार, उपेंद्र पाल, प्रेम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत सम्मेलन के आयोजक गौरव पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!