सम्पूर्णानगर में यातायात पुलिस और पुलिस ओवरलोडिंग गन्ने से लदी हुई ट्रक पर क्यों नहीं करते चालान वाली कार्यवाही
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :पलिया खीरी :: अमरनाथ :: Date ::02 .12 .2022 ::सम्पूर्णानगर में यातायात पुलिस और पुलिस ओवरलोडिंग गन्ने से लदी हुई ट्रक पर क्यों नहीं करते चालान वाली कार्यवाही…… ?
जनपद में इन दिनों सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2022 के अंतर्गत लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान और
चेकिंग व कार्रवाई की जा रही है। जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी संजीव सुमन कर रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक के निकट परीक्षण में यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में जिले भर में सभी चौराहे पर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना सीट बेल्ट, काले फिल्म ,तीन सवारी, बिना हेलमेट, के वाहन चलाने पर लगातार किया जा रहा है चालान। सड़क हादसा रोकने और कम करने के लिए यातायात पुलिस और सिविल पुलिस के द्वारा पंपलेट देकर और म्यूजिक के माध्यम से सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और आम जनमानस में जागरूपता पैदा की जा रही है कि आए दिन सड़क हादसे होते रहते है जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उनका पालना न करना। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है वाहन चलाते समय हेलमेट ,सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहनों को इधर उधर से न चलाएं। नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें। स्टंट बैंकिंग से बचे, काली फिल्म, मॉडिफाई साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें, गलत दिशा में ना चले इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे आम जनमानस में प्रचार किया जा रहा है रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें ट्रैक्टर ट्राली लोडर पिकअप पर यात्रा ना करें साथ ही आम जनमानस को म्यूजिक के माध्यम से व पंपलेट देकर यातायात के नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है। वाहन चालक और राहगीर जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं कार्यवाही के नाम पर प्रति दिन लगातार सैकड़ों वाहन का चालान किया जा रहा है और साथ में वाहन सीज भी किए जा रहे हैं लेकिन लखीमपुर खीरी की संपूर्ण नगर यातायात पुलिस और पुलिस अपने कार्य क्षेत्र में ओवरलोडिंग गन्ने से लदी हुई ट्रक पर कोई कार्यवाही नहीं करते और ना ही ओवरलोड सवारी बसों का चालान करते हैं इससे साफ जाहिर है कि चालान करते समय दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। इसका जिम्मेदार आखिर कौन हर साल लखीमपुर के क्षेत्रों में होते है गन्ने से लदी ट्रक से एक्सीडेंट और होती है मौत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |