Lakhimpur Kheri News :: राधिका व उत्कर्षा ने स्नातकोत्तर में हासिल किया स्वर्ण पदक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date ::03 .12 .2022 ::राधिका व उत्कर्षा ने स्नातकोत्तर में हासिल किया स्वर्ण पदक
लखीमपुर खीरी लखीमपुर की बेटियों ने लहराया परचम राधिका व उत्कर्षा ने स्नातकोत्तर में हासिल किया स्वर्ण पदक लखीमपुर खीरी 2 दिसंबर। योजना तथा वास्तुकला विद्यालय नई दिल्ली के 40 वें दीक्षांत समारोह में मोहल्ला कपूरथला निवासी राधिका मेहरोत्रा ने स्नातकोत्तर में दो स्वर्ण पदक हासिल कर अपने परिवार व जनपद लखीमपुर खीरी का नाम रोशन किया है। राधिका को विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक प्रदर्शन एवं स्नातकोत्तर में सर्वश्रेष्ठ थीसिस के लिए स्वर्ण पदक मिला। राधिका के पिता राहुल मेहरोत्रा शहर मे पतंजलि चिकित्सालय चलाते हैं और पुत्री की सफलता पर हर्ष जाहिर करते हुए बताया कि राधिका बचपन से ही पढ़ने में होनहार विद्यार्थी रही हैं, इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी पुत्री उत्कर्षा ने सोमैया विद्या विहार विश्वविद्यालय, मुम्बई से एमबीए (2020-22 बैच) मे स्वर्ण पदक पाकर परिवार का मान बढ़ाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |