Lakhimpur Kheri News :: जलालपुर में बना स्व अरविंद गिरी अमृत स्टेडिय
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date ::03 .12 .2022 :: जलालपुर में बना स्व अरविंद गिरी अमृत स्टेडिय
कोतवाली गोला जनपद खीरी जलालपुर में बना स्व अरविंद गिरी अमृत स्टेडिय। जनपद का पहला स्टेडियम जलालपुर में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताए होगी विकासखण्ड बांकेगंज ग्राम जलालपुर में स्व अरविंद गिरी अमृत स्टेडियम का उद्घघाटन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक अमन गिरी ने
क्रिकेट,बैडमिंटन,बालीबाल में शाट लगाकर किया।जिसके बाद सभी ने स्व अरविंद गिरी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।सरकारी विद्यालयों के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और योगा कर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।वही ग्राम प्रधान नजमा व अल्ताफ अंसारी ने बच्चो को पुरुस्कृत किया। विधायक अमन ने मनरेगा में 100 दिन कार्य करने वाले श्रमिको को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया विधायक अमन गिरी ने कहा कि जलालपुर में बना स्टेडियम जनपद के पहला स्टेडियम है जिसमे ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताए होगी जिससे गाव के बच्चो का खेलकूद में विकास होगा।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
कोतवाली गोला जनपद खीरी जलालपुर में बना स्व अरविंद गिरी अमृत स्टेडिय। जनपद का पहला स्टेडियम जलालपुर में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताए होगी विकासखण्ड बांकेगंज ग्राम जलालपुर में स्व अरविंद गिरी अमृत स्टेडियम का उद्घघाटन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक अमन गिरी ने क्रिकेट,बैडमिंटन,बालीबाल में शाट लगाकर किया।जिसके बाद सभी ने स्व अरविंद गिरी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।सरकारी विद्यालयों के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और योगा कर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।वही ग्राम प्रधान नजमा व अल्ताफ अंसारी ने बच्चो को पुरुस्कृत किया। विधायक अमन ने मनरेगा में 100 दिन कार्य करने वाले श्रमिको को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया विधायक अमन गिरी ने कहा कि जलालपुर में बना स्टेडियम जनपद के पहला स्टेडियम है जिसमे ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताए होगी जिससे गाव के बच्चो का खेलकूद में विकास होगा।गाव से निकल कर खिलाड़ी राज्य व देश मे नाम रोशन कर सकते है।हर पंचायत में खेलकूद के लिए खेल मैदान बनाया जा रहा है।स्टेडियम में जल्दी ही लाइट की व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर मुख्य विकाज़ अधिकारी अनिल सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह,डीसी मनरेगा,बीडीओ पंकज कुमार,एआररपी मुकेश कुमार ने कार्यक्रम में खेल के महत्व को बताया।कार्यक्रम में अवधेश मिश्रा,रामगुलाम पांडे,गोला देहात प्रधान राजेश गिरी,जडोरा प्रधान आशीष मिश्रा,ब्लाक प्रमुख विमल वर्मा,विनीत सिंह भदौरिया सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे। जलालपुर में स्टेडियम में बालीबाल खेल कर उद्घाटन करते विधायक अमन गिरी आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |