अवैध ब्राउन शुगर व एक स्कूटी सहित नेपाली युवक गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अवैध ब्राउन शुगर व एक स्कूटी सहित नेपाली युवक गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::संपूर्णानगर खीरी :: अमरनाथ:: Date ::03 .12 .2022 ::खीरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी क्षेत्र अधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 3-12- 2022 को पुलिस टीम उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल बृजमोहन, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल चमन सिंह, एवं समस्त पुलिस बल थाना संपूर्णानगर खीरी

फोर्स F कंपनी कैम्प बसही एस०एस०बी० 49B निरीक्षक का० गोपाल लाल खटीक, हेड का० गुरजीत सिंह, का० गौरव जिला, का० राहुल कुमार, एवं समस्त F फोर्स कंपनी कैम्प बसही द्वारा अवैध मादक द्रव्य व मनोत्तेजक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान खजुरिया एस०एस०बी० चेक पोस्ट के करीब वहद ग्राम प्रतापनगर मझरा पश्चिम दो अभियुक्त गण 1- ईश्वर पुत्र कृष्णा निवासी धनगढी कैलाली थाना वार्ड नंबर 04 नेपाल राष्ट्र 02- सूरज बोरा पुत्र भरत बोरा निवासी धनगढी कैलाली थाना वार्ड नंबर 02 नेपाल राष्ट्र को 06 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व एक स्कूटी सहित नेपाली रजिस्ट्रेशन नंबर -से६प३५च६ सहित गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स०334/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!