अवैध ब्राउन शुगर व एक स्कूटी सहित नेपाली युवक गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::संपूर्णानगर खीरी :: अमरनाथ:: Date ::03 .12 .2022 ::खीरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी क्षेत्र अधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 3-12- 2022 को पुलिस टीम उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल बृजमोहन, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल चमन सिंह, एवं समस्त पुलिस बल थाना संपूर्णानगर खीरी
फोर्स F कंपनी कैम्प बसही एस०एस०बी० 49B निरीक्षक का० गोपाल लाल खटीक, हेड का० गुरजीत सिंह, का० गौरव जिला, का० राहुल कुमार, एवं समस्त F फोर्स कंपनी कैम्प बसही द्वारा अवैध मादक द्रव्य व मनोत्तेजक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान खजुरिया एस०एस०बी० चेक पोस्ट के करीब वहद ग्राम प्रतापनगर मझरा पश्चिम दो अभियुक्त गण 1- ईश्वर पुत्र कृष्णा निवासी धनगढी कैलाली थाना वार्ड नंबर 04 नेपाल राष्ट्र 02- सूरज बोरा पुत्र भरत बोरा निवासी धनगढी कैलाली थाना वार्ड नंबर 02 नेपाल राष्ट्र को 06 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व एक स्कूटी सहित नेपाली रजिस्ट्रेशन नंबर -से६प३५च६ सहित गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स०334/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |