बीकापुर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी ने जन समस्याएं, 135 शिकायतों में 14 का किया गया निस्तारण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या:: फूलचन्द्र :: Date ::03 .12 .2022 ::अयोध्या जिले में आज शनिवार को बीकापुर तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ इसमें मुख्य रूप से उप जिला अधिकारी प्रशांत कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी पुलिस संदीप कुमार सिंह तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे
मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता परक समय बंद निस्तारण सुनिश्चित किया जाए फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अफसरों को निर्देश किया जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए सभी अधिकारी रुचि लेकर गुणवत्ता युक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्ता परक निस्तारण करें। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 135 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बीकापुर रागिनी वर्मा खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश उपाध्याय खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बीकापुर सुमित कुमार श्रीवास्तव समेत तारुन व हैदरगंज के उप निरीक्षक भी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |