समता सैनिक दल कार्यायल इंद्रा कॉलोनी बागपत रोड स्थित मेरठ में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समता सैनिक दल कार्यायल इंद्रा कॉलोनी बागपत रोड स्थित मेरठ में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मेरठ::राजीव नानू :: Date ::03 .12 .2022 ::मेरठ में दिनांक 3/12/2022 को समता सैनिक दल कार्यायल इंद्रा कॉलोनी बागपत रोड स्थित जिला मेरठ
आज समता सैनिक दल की विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन और गोष्ठी की अध्यक्षता पदम सिंह व संचालन मास्टर महेंद्र सिंह ने किया प्रदेश सचिव रविशंचद एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान दिवस पर एक विडियो मध्यप्रदेश के जिला रायसेन जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी का आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि भारत का संविधान विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने नहीं बनाया शाय़द प्रिंसिपल के दिमाग का सन्तुलन सही नहीं है वह यह भी कह सकते हैं की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू नहीं कोई और थे यह भी कह सकते हैं कि प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद नहीं कोई और थे वह यह भी कह सकते हैं वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं आदित्यनाथ योगी है संतुलन सही न होते हुए बच्चों को शिक्षा भी ग़लत दें सकता है समता सैनिक दल भारत सरकार से निवेदन करता है कि प्रिंसिपल को तुरंत बर्खास्त किया जाए वरना समता सैनिक दल दस लाख सैनिकों के साथ व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब के अनुयायियों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूत होगा और कहां अगर किसी ने भी भारतीय संविधान के रचयिता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर साहब के ऊपर ग़लत तरीके से बयान बाज़ी करेगा कोई भी व्यक्ति तो समता सैनिक दल उसके व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा और वह विडियो जिता जागता सबूत हैं जो कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब के ऊपर ग़लत तरीके से बयान कर रहा है और समता सैनिक दल के तमाम पदाधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है मध्यप्रदेश के नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ और इस मौके पर उपस्थित रहे पदम सिंह राजवीर सिंह रविदत्त सतपाल बाबूराम सत्यपाल सिंह पूर्व प्रवक्ता सुभाष रत्न एडवोकेट सरिता गौतम शियान्द भारती अतर सिंह एडवोकेट अनिल पवन गौतम रामचरण एडवोकेट सतीश चंद्र भारती अजय प्रताप रत्न शोकेदर एडवोकेट रजनीश राणा शैलेन्द्र सिंह अनिल प्रधान तरुण वर्मा विनोद कुमार गौतम एडवोकेट आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!