बहुजन जागृति समिति के द्वारा भेंट की गयी बाबा साहब एवं तथागत गौतम बुद्ध जी की प्रतिमाएँ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::रायबरेली ::रामलखन गौतम:C06: Date ::04 .12 .2022 :: रायबरेली…….लालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रेवारी पसिया खेडा में आरती की शादी की रश्में निभाई जा रही थी । तब बहुजन जागृति के संरक्षक अभिलेख राय ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर व तथागत गौतम बुद्ध जी की प्रतिमाएँ वर वधू को भेंट कर जागरुकता मिशन के तहत को जन जन तक पहुचानें की अपील की।
मिशन जागरुकता के तहत बहुजन जागृति समिति के द्वारा भेंट की गयी बाबा साहब एवं तथागत गौतम बुद्ध जी की प्रतिमाएँ
बहुजन जागृति समिति के वरिष्ठ सदस्य रामलखन गौतम ने आर्थिक सहायता कर मिशन को सफल बनाने हेतु प्रतिमाएँ प्रदान की।
इस मौके पर अध्यापक अशोक निगम ,धर्मेंद्र गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष का कुमार अभिलेख राय व अन्य सभी साथी उपस्थित रहे। ।शादी में सामिल सभी लेगों ने इस कार्य की सराहना की।
एलआईसी जीवन बीमा पॉलिसी कराने के लिए संपर्क करें: 7009987160
रिपोर्ट। *रामलखन गौतम-Bi24newd रायबरेली
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |