मंदिरों में चोरों ने ताला तोड़कर पीतल के घंटों ब दान पेटी की चोरी
1 min read
मंदिरों में चोरों ने ताला तोड़कर पीतल के घंटों ब दान पेटी की चोरी
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बदायूँ::तिलक राज :C018: Date ::04 .12 .2022 ::गांव के सभी मंदिरों से हुई लाखों रुपए की चोरी नूरपुर पिनौनी – बीती रात गांव के सभी मंदिरों में चोरों ने ताला तोड़कर पीतल के घंटों ब दान पेटी की चोरी की l जिसमें पशुपति धाम मंदिर मैं पिछले कई वर्षों से लगातार चोरी हो रही है l



गांव में सीताराम मंदिर के पुजारी ने बताया पीतल के घंटों के साथ-साथ दान पेटी में रखे लगभग 40000 से ₹50000 भी ले गए l गांव के लगभग 6-7 मंदिरों में चोरी की गई है जिसमें चोरों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |