ग्राम पंचायत पूरा बिरधा में अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा मुक्त करायी जाए
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: ललितपुर::बीरन लाल :C019: Date ::04 .12 .2022 :: ललितपुर जिला के ग्राम पंचायत पूरा बिरधा में लगभग 2012 में अम्बेडकर पार्क के लिए जमीन का पट्टा हुआ था लेकिन सरकार ने अम्बेडकर पार्क की जमीन पर अभी तक कोई कब्जा नहिं दिलाया है ।
ग्राम पंचायत पूरा बिरधा में अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा मुक्त करायी जाए।
अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा मुक्त कराने को लेकर डॉ भीमराव अम्बेडकर संगठन समिति के अध्यक्ष व बहुजन इंडिया 24 न्यूज चैनल के तहसील संवाददाता veerendra chaudhary अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर 03 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे तालबेहट तहसील परिसर पहुच कर तहसील दिवस में अपना प्राथना पत्र । दिया और मांग किया कि लेखपाल ने अभी तक कोई अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कब्ज़ा नहिं दिलवाया है । अम्बेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा मुक्त कराने को लेकर SDM के लिए ज्ञापन दिया गया कि अम्बेडकर पार्क की जमीन जल्द से जल्द कब्जा मुक्त करायी जाए बहुजन समाज के सभी साथी अपना आने वाले 14 अप्रेल को प्रोग्राम करने वाले है जब तक जमीन को कब्जा मुक्त करायी जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |