संयुक्त किसान मोर्चा अयोध्या के जिला संयोजक मायाराम वर्मा के नेतृत्व में तारुन बाजार में प्रदर्शन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::तारून बाजार- अयोध्या::फूलचन्द्र :C01: Date ::04 .12 .2022 ::अयोध्या जनपद के विकास खण्ड तारून बाजार में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर किसानों की मांग लोकसभा और विधानसभा में उठाए जाने और समस्याओं के समाधान के लिए दिनांक 4 दिसंबर 2022 को संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या के जिला संयोजक मायाराम वर्मा के नेतृत्व में बाजार में प्रदर्शन करते हुए गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह के कार्यालय पर पहुंचकर12 सूत्री मांग पत्र दिया गया
जिसमें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने 300 यूनिट घरेलू बिजली तथा सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली की व्यवस्था किए जाने तथा गोवंश बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने तथा छुट्टा जानवरों की व्यवस्था करने सभी वृद्धा विधवा विकलांग को पेंशन की व्यवस्था करने तथा डीजल पेट्रोल गैस की मूल्य वृद्धि वापस लेने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने पेंशन की धनराशि ₹3000 प्रतिमाह किए जाने तथा गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करने तथा किसान परिवार को मुफ्त दवाई व पढ़ाई की व्यवस्था करने फसल बीमा पारदर्शी तरीके से लागू करने एवं हर किसान को लाभ दिलाने एमएसपी पर कानून बनाए जाने पर किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने तथा संयुक्त परिवार को ₹5000000 आर्थिक सहायता दिलाने सभी किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाए जाने जैसी मांगें शामिल शामिल है कार्यक्रम में किसान सभा के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक किसान नेता कमला प्रसाद बागी जिला मंत्री अवध राम यादव मायाराम वर्मा जिला सचिव राघव राम वर्मा अरविंद अशोक यादव विश्राम प्रजापत रामकृपाल पटेल बाबूराम यादव विनोद सिंह राम तिलक वर्मा सभाजीत वर्मा काशीराम यादव राम अंजोर विजय बहादुर पांडे नित राम वर्मा राम अरज वर्मा अवधेश वर्मा उमाकांत विश्व कर्मा अरविंद वर्मा सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे ।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |