शिकायती प्रार्थना पत्र पर डॉ० ए०के० पांडे की क्लीनिक में एसडीएम पलिया ने मारा छापा

😊 Please Share This News 😊
|
शिकायती प्रार्थना पत्र पर डॉ० ए०के० पांडे की क्लीनिक में एसडीएम पलिया ने मारा छापा
संपूर्णानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ० ए०के० पांडे की क्लीनिक में शिकायती प्रार्थना पत्र पर एसडीएम पलिया ने मारा छापा। एसडीएम पलिया ने एलोपैथ में प्रैक्टिस का लाइसेंस की मांग की तो डॉ० ए०के० पांडे ने अवगत कराया की लाइसेंस यूनानी का मेरे पास है और सीएमओ दफ्तर में एलोपैथ लाइसेंस रिन्यूएबल के लिए डॉक्यूमेंट जमा किया गया है डिग्री मेरे पास है एलोपैथ की दवा प्रिस्क्रिप्शन लिखने का अधिकार सरकार से है सीएमओ दफ्तर से लाइसेंस हो गया है लेकिन रिन्यूएबल होकर अभी मेरे पास विभाग द्वारा नहीं भेजा गया है जिसके कन्फोर्मशन करने के लिये डॉ० ए०के० पांडे ने एसडीएम पलिया से सीएमओ दफ्तर के बाबू अवधेश से कन्फोर्मशन फ़ोन के माध्यम से करानी चाही लेकिन एसडीएम पलिया नहीं सुने और बोले लाइसेंस आने तक क्लीनिक को बंद करने का निर्देश दिया।
डॉ० ए०के० पांडे सम्पूर्णानगर के ख्याति प्राप्त डाक्टर है सभी मरीजों को उचित ढंग से इलाज करते है इससे सम्पूर्णानगर के अन्य डाक्टर व ड्रग्स माफिया जो नेपाल तक दवाओं का व्यापर करते बेचैन रहते है। डॉ० ए०के० पांडे सम्पूर्णानगर सरकारी अस्पताल में लम्बे समय तक अपनी सेवा प्रदान की है और सम्पूर्णानगर सरकारी अस्पताल से रिटायर्ड भी हुए। जबकी सम्पूर्णानगर क्षेत्र में फर्जी डिग्री धारी और झोला छाप डॉक्टर प्रैक्टिस करते है उनपर छापा नहीं पड़ता है मेडिकल स्टोर खोलने का लइसेंस जिनके पास है वे भी धड्ड्ले से करते है प्रैक्टिस। फिरहाल एसडीएम पलिया ने शख्त तेवर दिखते हुए चेतावनी दी की सीएमओ दफ्तर लखीमपुर से रिपोर्ट मगाई जायेगी यदि एलोपैथ में लाइसेंस नहीं होगा तो क्लिनिक सीज़ किया जायेगा। जैसे ये खबर संपूर्णानगर मार्किट पहुँची में मचा हड़कपं कई अवैध क्लिनिक और मेडिकल स्टोर चलाने वाले स्टोर बंद कर हुए फरार। फिर हॉल देर शाम तक सीएमओ दफ्तर में लाइसेंस मंगवाकर डॉ० ए०के० पांडे ने एसडीएम पलिया को दिखयातब क्लीनिक खोलने की मिली इजाजत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |