बाबा साहब डाक्टर भीम राव जी को दी गयी 66वीं श्रध्दांजली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::रायबरेली :: रामलखन गौतम :C010: Date ::06 .12 .2022 ::बाबा साहब डाक्टर भीम राव जी को दी गयी 66वीं श्रध्दांजली
रायबरेली ……. आज 6 दिसंबर को , संविधान निर्माता, बोधिसत्व बाबासाहब के परिनिर्वाण दिवस को श्रद्धा सुमन भेंट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि बाबासाहब के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य हम सभी मिलकर करेंगे, बहुजन समाज के सभी भाई बहन माताएं व बुजुर्गों को सम्मान सहित आगे बढ़ाने व अधिकार दिलाने अत्याचारों का दमन करने तथा लोकतंत्र में अपनी पूरी पैठ बनाने के लिए, अपने संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे । इस अवसर पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, इस प्रोग्राम का संचालन मा. रमेश कुमार जी जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, ने किया । इस मौके पर पूर्व मंडल इंचार्ज मा. सनी गौतम जी, पिंकी दोहरे जी जिलाध्यक्ष मिशन – 78, व स्वामी दयाल जिला संयोजक भीम आर्मी, अनुपमा वर्मा जी पूर्व सभासद, सरोज बाला मैडम जी,हरी प्रसाद शास्त्री जी जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी, राहुल गौतम जी जिला उपाध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी, धर्मेंद्र गौतम जी, संजय गौतम जी, शिवाकांत अम्बेडकर, शिवेंद्र कुमार, आदि अनेकों साथी भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के मौजूद रहे।बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला गया।तथा सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
रिपोर्ट….. *
Bi24news रायबरेली*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |