किशनी में शांतिपूर्ण हुआ मतदान,प्रशासनिक व्यवस्था रही कड़ी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

किशनी में शांतिपूर्ण हुआ मतदान,प्रशासनिक व्यवस्था रही कड़ी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी :: अवनीश कुमार  :C010: Date ::06 .12 .2022 ::किशनी- लोकसभा उपचुनाव में मतदान करने के लिए क्षेत्र एवं नगर पंचायत के लोगों में सोमवार को उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही अपने-अपने समर्थकों के लिए मतदान करने के लिए लोग लाइनों में मतदान केंद्रों पर लग गए।

इस दौरान कई मतदाताओं की सूची में नाम गायब मिले दर्जनों लोग इसके चलते वोट डालने से वंचित रह गए। मामले को लेकर एसडीएम और निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की गई लेकिन कोई समाधान न निकलने पर प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते हुए लोग घर वापस चले गए।एसडीएम राम नारायण,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की सख्ती से क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।कई जगह से लोगों द्वारा दबंगों द्वारा मतदान प्रभावित करने की शिकायतें भी की जो जांच में झूठी पाई गई।

नहीं हुई कोई अप्रिय घटना,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने परतापुर में डाला वोट कई लोगों के नाम मतदाता सूची से मिले गायब

मतदान के बाद सपा और भाजपा के समर्थक अपनी-अपनी जीत के दावे करते देखे गए।किशनी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव ने प्रधान कृष्णपाल यादव,पूर्व प्रधान गीता यादव के साथ परतापुर में वोट डाला।शांतिपूर्ण मतदान होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!