रामपुर में महापरिनिर्वाण दिवस(6 दिसंबर,1956) पर बाबा साहिब को श्रद्धा सुमन अर्पित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रामपुर में महापरिनिर्वाण दिवस(6 दिसंबर,1956) पर बाबा साहिब को श्रद्धा सुमन अर्पित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::रामपुर :: सुमित कुमार :C021: Date ::06 .12 .2022 ::महान अर्थशास्त्री,समाज शास्त्री,महामानव बोधिसत्व बाबा साहिब डॉ:भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस(6 दिसंबर,1956) पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।बाबा साहिब का परिनिर्वाण सिर्फ शोक व्यक्त करने तक न सीमित रख कर बहुजन समाज को उस कारवां को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए बाबा साहिब डॉ:अम्बेडकर ने अपनी पूरी ज़िंदगी लगा दी।


मेरा विश्वास है के अगर हर एक जागरूक बहुजन निःस्वार्थ होकर आगे एक भी बहुजन को इस संकल्प के लिए तैयार करे तो वो दिन दूर नहीं जब हम बाबा साहिब के सपने को सच होता देख सकते हैं।क्योंकि जब दुनिया में महान फिलॉस्फर कार्ल मार्क्स की मृत्यु हुई थी उनकी अंतिम यात्रा में सिर्फ 5-6 लोग ही थे,लेकिन उन्होंने कार्ल मार्क्स की सोच को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और आज हम देखते हैं के कार्ल मार्क्स की विचारधारा पूरी दुनिया में लोग जानते हैं।दूसरी तरफ बाबा साहिब डॉ:अम्बेडकर जी की शव यात्रा में लाखों लोग थे लेकिन उन्होंने बाबा साहिब के लिए सिर्फ अपना दुख व्यक्त किया पर उनके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध नही हुए,फिर भी बाबा साहिब आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।आइए साथियो बाबा साहिब के इस परिनिर्वाण दिन पर हम सभी संकल्प लेते हैं की बाबा साहिब के अधूरे मिशन में अगर हम बहुत बड़ा त्याग नहीं कर सकते तो कम से कम इस मिशन में अपनी बनती हिस्सेदारी जरूर दें।

जय भीम।

बहुजन इंडिया 24 नयूज – सुमित कुमार ,रामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!