राछोती गांव में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण पर दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मेरठ :: राजीव नानू :C020: Date ::06 .12 .2022 ::राछोती गांव में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण पर अशोक सम्राट नेत्रपाल मास्टर अन्य साथियों द्वारा किया गया प्रोग्राम जिसमें मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में संदीप बौद्ध मर्यादा अंबेडकर हापुर से तथा सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम बृजेश गौतम मंडल
अध्यक्ष रामवीर सिंह बादल संगठन मंत्री इब्राहिम अली जिला अध्यक्ष कपिल सम्राट अंजलि सुनीता समता सैनिक दल राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव रविशंचद एडवोकेट अशोक सागर सुशील गौतम आदि उपस्थित रहे सबसे पहले बाबासाहेब आंबेडकर तथागत बुद्ध के चित्रों पर पुष्पांजलि तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद वक्ताओं ने श्रोताओं को बाबा साहब के जीवन संघर्ष के बारे में बताया और प्रेरणा लेकर उनके मार्ग पर चलकर समाज का उत्थान करने के लिए निवेदन किया गया
रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |