घर घर में दिया श्री कृष्ण कथा का सन्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::कालावाली मंडी:: कपिल यादव :C02: Date ::06 .12 .2022 ::दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक महाजन धर्मशाला कालावाली मंडी में होने जा रहा है कथा का प्रचार प्रसार मंडी में बड़े जोरों शोरों से चल रहा है इसी के उपल्क्ष में सेवादारों की बहुत बड़ी टीम श्री कथा का सन्देश लेकर घर घर कार्ड बाटने गई सेवादारों का कहना है की हमने यह प्रण लिया है की कालावाली मंडी में कोई भी घर ऐसा ना हो जिसे श्री कृष्ण कथा का सन्देश ना मिले हम यह चाहते है कि सभी इस कथा में आ कर कथा का लाभ ले और
हम सभी अपने सनातन धर्म से जुड़े कथा के साथ उन्होंने बताया पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जोधपुर से आयुर्वेदाचार्य आएंगे जो नाड़ी परीक्षण के द्वारा हमें हमारे रोग से अवगत कराएंगे और आयुर्वेद दवाई देकर हमें रोगमुक्त करवाएंगे और उन्होंने बताया कथा का भव्य आयोजन होने से एक दिन पहले 13 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो महाजन धर्मशाला से सुबह 10:00 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई 1:00 बजे तक वापिस कथा स्थल पहुंचेगी और आप सभी इसमें भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद को प्राप्त करे और अपने जीवन को सफल बनाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |