चांदसिंहपुरा में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

चांदसिंहपुरा में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::चांदसिंहपुरा:: रघुनाथ सुकरिया:C02: Date ::06 .12 .2022 ::रैगर समाज दूनी क्षेत्र के चांदसिंहपुरा ग्राम पंचायत द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विक्रम सिंह गुर्जर, लेखाधिकारी टोंक शंकर लाल हाथीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद उपसभापति टोंक बजरंग लाल वर्मा ने की। और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रोफेसर जय प्रकाश देवतवाल, सेवादल राजस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र सालोदिया, भाजपा एससी मोर्चा जयनारायण वर्मा, विधिक न्यायालय के अधीक्षक तुलसी राम चावला ने की।


इस मौके पर समस्त अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। व बाबा साहेब को नमन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें आज के इस युग में बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है, साथ ही बालिका शिक्षा के प्रति प्रत्येक समाज में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है, क्योंकि शिक्षित नारी ही शिक्षित समाज का निर्माण करती है। लेखाधिकारी शंकर लाल हाथीवाल ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ही वो शख्स थे जिन्होंने भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को समानता, समता, बंधुत्व, भाईचारा से चलना सिखाया हैं, तथा भारत को एक महान संविधान प्रदान किया है। उपसभापति टोंक बजरंग लाल वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को अपनाने, उनकी जीवनी व उनके आदर्शों के प्रति को जीवन में उतारने तथा मूल मंत्रों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मंच संचालन चेतन वर्मा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के युवा साथियों को शिक्षा पर जोर दिया ओर कहा कि सफलता की अगर कोई सीढ़ी है तो वह है शिक्षा। इस मौके पर शिक्षाविद् अर्जुन लाल वर्मा, कालूराम रेगर, किशन लाल रेगर, महावीर प्रसाद, जगदीश प्रसाद रेगर, कन्हैया लाल वर्मा, मंगलराम रेगर, विशाल वर्मा, बृजेश वर्मा, शंकर लाल वर्मा आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!