Mainpuri News :: विरोध के बाद आनन-फानन में तैयार कराई विद्युत विभाग लाइन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News :: विरोध के बाद आनन-फानन में तैयार कराई विद्युत विभाग लाइन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::08 .12 .2022 :: विरोध के बाद आनन-फानन में तैयार कराई विद्युत विभाग लाइन

2 वर्षों से रुका पड़ा था दलित बस्ती में विद्युत का काम बिछवा: विकास खंड मैनपुरी के गांव लाहुरीपुर में बीते 2 वर्ष पूर्व तेज हवा आंधी के बाद गांव की एक 11000 की लाइन टूट गई थी उसके बाद गांव में नई लाइन का कार्य प्रारंभ कराया लेकिन दलित बस्ती में कार्य पूरा नहीं किया गया जिससे 2 वर्ष से इधर-उधर से कनेक्शन धारी ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन लेकर लाइट जला रहे थे।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

 

ग्रामीणों ने इस बार विरोध किया तो अवर अभियंता देवेंद्र कुमार ने ठेकेदार की मदद से आनन-फानन में 11000 की लाइन व ट्रांसफार्मर को रखवा कर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी।करीमगंज के मजरा लाहौरी पुर में 2 वर्ष पूर्व तेज हवा के कारण 11000 की लाइन टूट गई उसके बाद गांव में नए सिरे से विद्युतीकरण व तार बदलने का काम प्रारंभ हुआ लेकिन कुछ कारणों वस एक बस्ती में 2 वर्षों से लाइन का काम पूरा नहीं हो सका गांव के कुछ लोगों ने विरोध कर दिया तो वहां खम्वै खड़े नहीं कर सके। दलित वस्ती के साथ कुछ अन्य घरों की भी विद्युत व्यवस्था फेल हो गई थी 2 वर्षों से लोग इधर-उधर से ट्रांसफार्मर से केबल डालकर लाइट की व्यवस्था कर रखी थी लेकिन अब जब से समर व नलकूप की लाइट गांव की लाइट अलग हो गई तब से गांव के लोगों को और अधिक परेशानी हो रही थी गांव निवासी गोविंद राजू राम महावीर के अलावा 2 दर्जन से अधिक लोगों ने इस बात का विरोध किया तो आनन-फानन में अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने ठेकेदार से मिलकर 11000 की लाइन के लिए पोल गढ़वाने शुरू कर दिए साथ ही गांव के लोगों ने भी इस कार्य में अपनी सहायता दे दी आनन-फानन में गांव के दूसरी तरफ से 11000 की सप्लाई के लिए पोल गाड़ दिए गए ट्रांसफार्मर लग गया उसके बाद सप्लाई शुरू हो गई जिससे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!