Lakhimpur Kheri News ::खुल गया एसडीएम द्वारा बंद कराया गया डॉक्टर ए०के०पाण्डेय क्लीनिक संपूर्णानगर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri News ::खुल गया एसडीएम द्वारा बंद कराया गया डॉक्टर ए०के०पाण्डेय क्लीनिक संपूर्णानगर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरनाथ :: Date ::08 .12 .2022 :: खुल गया एसडीएम द्वारा बंद कराया गया डॉक्टर ए०के०पाण्डेय क्लीनिक संपूर्णानगर

 

संपूर्णानगर कस्बे में अवैध अस्पताल जो सीज होने के बाद भी दुबारा संचालित किए जा रहे हैं उसका निरिक्षण करने आए उपजिलाधिकारी व सीएचसी अधीक्षक लेकिन आने की सूचना से बन्द कर फरार हुए अवैध अस्पताल संचालक पलिया सीएचसी प्रभारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर ए०के०पाण्डेय के क्लीनिक पर जांच के दौरान कुछ कागजात कम पाए गए जिस वजह से एसडीएम द्वारा क्लीनिक बन्द करवायी गई थी संपूर्ण नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ०ए०के०पाण्डेय ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को कागजात दिखा दिया है अब उन्हें अपना क्लीनिक पुनः खोलने के लिए एसडीएम द्वारा निर्देशित कर दिया गया है इसी दौरान एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई कि संपूर्ण नगर में चल रहे अवैध अस्पताल जो सीज करने के बाद भी अगर पुनः खुल गए तो होगी बड़ी कार्यवाही बताते चलें कि शिकायती प्रार्थना पत्र पर डाक्टर ए०के०पाण्डेय की क्लीनिक में एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने मारा था छापा। एसडीएम पलिया ने एलोपैथ में प्रेक्टिस का लाइसेंस की मांग की थी तो डॉक्टर ए०के०पाण्डेय नें अवगत कराया कि लाइसेंस यूनानी का मेरे पास है और सीएमओ दफ्तर में एलोपैथ लाइसेंस रिन्यूअल के लिए डाक्यूमेंन्ट जमा कर दिया गया है डिग्री मेरे पास है एलोपैथ की दवा प्रिस्क्रिप्शन लिखने का अधिकार सरकार से है सीएमओ दफ्तर से लाइसेंस हो गया है लेकिन रिन्यूअल होकर अभी मेरे पास विभाग द्वारा नहीं भेजा गया है जिसका कन्फोर्मेशन करने के लिए डॉक्टर ए०के०पाण्डेय नें एसडीएम से सीएमओ दफ्तर के बाबू अवधेश से फोन के माध्यम से बात करानी चाही लेकिन एसडीएम नहीं सुने और लाइसेंस आने तक क्लीनिक को बन्द करने को निर्देशित किया ।डॉक्टर ए०के०पाण्डेय संपूर्ण नगर कस्बे के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर हैं सभी मरीजों को उचित ढंग से इलाज करते हैं इससे संपूर्ण नगर के अन्य डॉक्टर वह ड्र्ग्स माफिया जो नेपाल तक दवाओं का व्यापार करते हैं बेचैन रहते हैं डॉक्टर ए०के०पाण्डेय संपूर्ण नगर सरकारी अस्पताल में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं प्रदान की है और संपूर्ण नगर सरकारी अस्पताल से ही रिटायर्ड भी हुए हैं जबकि संपूर्ण नगर क्षेत्र में फर्जी डिग्री धारी और झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करते हैं उन पर छापा नहीं पड़ता है मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस जिनके पास नहीं है वे भी धड़ल्ले से करते हैं प्रैक्टिस बावजूद इसके एसडीएम ने शख्त तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी कि सीएमओ दफ्तर लखीमपुर से रिपोर्ट मंगाई जायेगी यदि एलोपैथ में लाइसेंस नहीं होगा तो क्लीनिक सीज किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!