Lakhimpur Kheri News ::लखीमपुर खीरी में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : डीएम ने ली राजनीतिक दलों संग बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri News ::लखीमपुर खीरी में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : डीएम ने ली राजनीतिक दलों संग बैठक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह:: Date ::08 .12 .2022 ::लखीमपुर खीरी में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : डीएम ने ली राजनीतिक दलों संग बैठक

अबतक प्राप्त दावे-आपत्तियों व पुनरीक्षण कार्यो की दी जानकारी।08 दिसंबर तक मतदाता बनने का सुनहरा मौका।लखीमपुर खीरी 05 दिसंबर। विस निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियॉ प्राप्त की निर्धारित अवधि में अबतक प्राप्त दावे-आपत्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराने, पुनरीक्षण कार्यो के सम्बन्ध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दल संग डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आहूत हुई।डीएम ने मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियॉ 08 दिसम्बर तक प्राप्त की जायेंगी, जिनका भी नाम अबतक निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है तो वे अपना निर्वाचक नामावली में देख लें और 08 दिसंबर 2022 तक निर्धारित प्रारूप-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं। आप सभी अपनी पार्टी/क्षेत्र में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त नागरिकों का नाम आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में देख लें और यदि किसी भी सम्भ्रान्त व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है तो उनका भी प्रारूप-6 भरवाकर 08 दिसंबर 2022 तक सम्बन्धित बीएलओ अथवा तहसील में आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आनलाइन NVSP एवं VOTER HELPLINE APP के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता हैं। उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया वे यदि अब तक बूथ लेवल एजेण्टों की नियुक्ति आयोग द्वारा नियत प्रारूप पर नहीं करायी है तो वे तत्काल करा ले, पुनरीक्षण के साथ-साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 भी सन्निकट है इसलिये और भी जरूरी है कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेण्टों की नियुक्ति कर ली जाय, जिससे निर्वाचन के पूर्व निर्वाचक नामावली को पूर्ण रूप से शुद्ध किया जा सके तथा किसी प्रकार की शिकायत न प्राप्त हो।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करने (अवधि 09 नवंबर से 08 दिसंबर तक नियत है) की निर्धारित अवधि में अबतक प्राप्त दावे-आपत्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराने, पुनरीक्षण से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी देने के उद्देश्य से आज की बैठक आयोजित की गई।बैठक में छोटे भाई जे पी मिश्रा व एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, विनीत कुमार उपाध्याय, पंकज श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, तहसीलदार सदर Lakhimpur Kheri News ::लखीमपुर खीरीसुशील प्रताप सिंह, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय-राज्यीय राजनैतिक दल प्रतिनिधि बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी, बीएसपी उमाशकर गौतम, ओम प्रकाश, जिला प्रभारी, महासचिव, राष्ट्रीय लोकदल पं0शिव प्रसाद द्विवेदी,जिला सचिव, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जनार्दन प्रसाद मिश्र, कार्यालय प्रभारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी रवि गोस्वामी मौजूद रहे।डीएम ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस कार्यालय द्वारा पुनरीक्षण में 30 नवंबर तक प्राप्त दावे-आपत्तियों से सम्बन्धित ईआरओ नेट से आनलाइन प्राप्त फार्म 9, 10, 11, 11-क एवं 11-ख की प्रतियॉ 32 जीवी पेन ड्राइव में उपलब्ध करायी और विधानसभावार ईआरओ नेट पर आनलाइन फीड किये गये दावे-आपत्तियों के सम्बन्ध में आज की रिपोर्ट से अवगत कराते हुए बताया कि कुल फॉर्म-छह : 44732, फॉर्म-सात : 29990, फॉर्म-आठ : 4081 प्राप्त हुए।

जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार निम्नवत हैः-
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 137-पलिया
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 4039
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 3884
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 332

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 138-निघासन
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 4985
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 3363
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 446

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139-गोलागोकरननाथ
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 10571
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 7687
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 1142

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 140-श्रीनगर
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 4729
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 2466
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 360

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 141-धौरहरा
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 5121
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 3181
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 600

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 142-लखीमपुर
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 4807
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 2927
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 466

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 143-कस्ता
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 4926
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 3500
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 509

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 144-मोहम्मदी
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-6 की संख्या 5554
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-7 की संख्या 2982
ईआरओ नेट पर फीड फार्म-8 की संख्या 226 .

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!