Lakhimpur News ::लखीमपुर खीरी में छह दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News ::लखीमपुर खीरी में छह दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह:: Date ::08 .12 .2022 ::लखीमपुर खीरी में छह दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

लखीमपुर खीरी छह दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट छह दिसंबर के मद्देनजर बस स्टैंड करावा रोड के निकट मस्जिद पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निगरानी करता पुलिसफोर्स अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस फोर्स रही तैनात क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रही। कई इलाकों में पुलिस फोर्स ने मार्च पास्ट किया। पूरा दिन काफी शांति से गुजरा चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ शिल्पा कुमारी बराबर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी से शांति व्यवस्था के विषय में पूछते रहे। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कस्बे के मस्जिदों के अलावा पडरवा ,जाजू पारा, राभा ,दहेलिया, करीमनगर आदि इलाकों की मस्जिदों व गांवों में पैदल गस्त किया। मस्जिदों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स तैनात रहा। क्षेत्र के गांवों व कस्बे में माहौल सामान्य दिनों के तरह ही रहा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर 1992 में कार सेवकों ने विवादित ढांचा गिरा दिया था। जिसके बाद से प्रदेश में कुछ संगठन इसको शौर्य दिवस, तो कुछ संगठन काला दिवस के रूप में मनाते है। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है।छह दिसंबर को लेकर मंगलवार को पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई। छह दिसंबर को हुए निजी कार्यक्रमों पर भी पुलिस के खुफिया तंत्र की नजर रही। कस्बे के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने कड़ी नजर रखी। देहात के क्षेत्रों में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की तलाश भी पुलिस द्वारा ली गई। चौहट्टा मस्जिद मो० खुरमुली अतिरिक्त कोतवाल प्रेमपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, अजय सिंह, विकास कुमार,शिया मस्जिद कोटकला उ०नि०रजनीश कुमार त्रिपाठी,सुमित त्यागी, मोहित कुमार,जामा मस्जिद कटरा बाजार उ0नि० कन्हैयालाल, दीपक सागर ,साजिद खां, हुसेन मस्जिद लोहानी,धर्मेंद्र सिंह चंदेल ,जितेंद्र कुमार,अतुल राणा,शेयदाना मस्जिद,उ0नि0 रामराज अवस्थी, राजेदव,सुनील,संजय सिंह,मस्जिद नई बस्ती कासिम के घर के पास, अतुल कुमार,इस्लाम गंज मस्जिद मो०नागर,उ0नि0 अनिल सिंह,ऋषि कुमार ,अमृतंजय पटेल,तीन बंदर पार्क, रामकुमार,गंगासिंह ,राजकपूर, सुरजीत कुमार, योगेश कुमार, राकेश, संदीप कुमार आज की ड्यूटी रोजा गेट ,शाहबाद तिराहा , करवारोड , कस्बा पुलिस चौकी,बस स्टैंड आदि पर लगी रही। कोतवाल बेनी माधव के साथ हे०का रमेश सिंह,होराम सिंह, रिन्कू कुमार,राजेश यादव,प्रतीक्षा राघव पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!