शीशम का अवैध कटान करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

शीशम का अवैध कटान करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : संपूर्णानगर रेंज खीरी::अमरनाथ : LMP: Date ::09 .12 .2022 ::शीशम का अवैध कटान करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

 

Amar Nath P 549 Sampurna Nagar
संवाददाता -अमरनाथ : संपूर्णानगर

प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग उपनिदेशक बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी श्री सुंदरेश (आइ एफ एस) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 7-12-2022 को रात्रि 9:30 बजे गश्त के दौरान संपूर्णानगर रेंज की टाटर गंज बीट के आरक्षित वन क्षेत्र टाटर गंज ब्लाक कक्ष संख्या 01में अवैध रूप से प्रवेश कर एक शीशम का अवैध कटान कर बोटे बनाते समय एक अभियुक्त सुखदेव सिंह उर्फ सुखी पुत्र पूरन सिंह निवासी टाटर गंज थाना हजारा जिला पीलीभीत को मौके पर आरा से शीशम का बोटा बनाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गय ।

मौके से पांच अभियुक्त 1-शमशेर सिंह उर्फ छम्मू पुत्र सुच्चा सिंह 2-सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र भजन सिंह 3-राज सिंह उर्फ राजू पुत्र जसविंदर सिंह उर्फ जस्सू 4-बिन्दर सिंह पुत्र दीपा सिंह 5- गोल्डी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गण टाटरगंज थाना हजारा पीलीभीत जंगल झाड़ी एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए मौके से फरार अभियुक्त काफी दबंग एवं शातिर किस्म के अपराधी हैं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध संपूर्ण नगर रेंज के कई केसों में वांछित अभियुक्त हैं पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध संपूर्णानगर रेंज के अंतर्गत पूर्व में भी 12 अपराध दर्ज हैं मौके से पकड़े गए अभियुक्त सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खी पुत्र पूरन सिंह निवासी टाटर गंज थाना हजारा पीलीभीत को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41 /42 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,51(1) में रेंज केश इजरा कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया फरार अभियुक्तों की तलाशी जारी है ।


बरामद सामग्री- एक अदद आरा दो अदद साइकिल छ:नग शीशम गोल प्रकाष्ठ

गिरफ्तार करने वाली टीम – शिव बाबू सरोज प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी संपूर्ण रेंज सधनलाल बन दरोगा संपूर्ण रेंज अजय कुमार वनरक्षक टाटर गंज बीट भूपेंद्र कुमार वनरक्षक बमनपुर भगीरथ बीट प्रदीप कुमार एस० टी०पी०एफ० जवान जय सिंह एस० टी० पी० एफ० जवान


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!