Mainpuri News ::मैनपुरी में बेवर ब्रांच नहर में पानी न आने से फसलें सूखने के कगार पर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार:CO16 :: Date ::10 .12 :: मैनपुरी में बेवर ब्रांच नहर में पानी न आने से फसलें सूखने के कगार पर
बिछवां/भोगांव – बिछवां क्षेत्र से गुजरने वाली बेवर ब्रांच नहर में लगभग दो महीने से पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। नहर के किनारे की अधिकांश जमीन सिंचाई के लिए नहर के पानी पर ही आश्रित है। पानी नहर में नहीं आने से फसलें सूखने लगी हैं। किसानों ने डीएम से नहर में पानी छुड़वानें की मांग की है। बेवर ब्रांच से नहर से निकलने वाले रजवाहो से सैकड़ों गांव की लोगों की खेती की सिंचाई की जाती है l गेहूं, जो, सरसों ,आलू ,लहसुन आदि सूखने के कगार पर हैं l दो महीने से नहर में पानी नही आने से सिंचाई प्रभावित हो रही है। इस समय गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत है, लेकिन पानी के अभाव में सिंचाई नहीं हो पा रही है। रबी की फसलों के लिए पानी की जरूरत पड़ने लगी है। बुवाई के बाद सिंचाई की शुरुआत हो गई है। लेकिन नहर, रजबहों में पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। किसान महंगे डीजल से फसलों में पानी लगाने को मजबूर हैं। क्षेत्र के किसानों ने नहर में पानी छुड़वाने की मांग की ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
बिछवां/भोगांव – बिछवां क्षेत्र से गुजरने वाली बेवर ब्रांच नहर में लगभग दो महीने से पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। नहर के किनारे की अधिकांश जमीन सिंचाई के लिए नहर के पानी पर ही आश्रित है। पानी नहर में नहीं आने से फसलें सूखने लगी हैं। किसानों ने डीएम से नहर में पानी छुड़वानें की मांग की है। बेवर ब्रांच से नहर से निकलने वाले रजवाहो से सैकड़ों गांव की लोगों की खेती की सिंचाई की जाती है l गेहूं, जो, सरसों ,आलू ,लहसुन आदि सूखने के कगार पर हैं l दो महीने से नहर में पानी नही आने से सिंचाई प्रभावित हो रही है। इस समय गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत है, लेकिन पानी के अभाव में सिंचाई नहीं हो पा रही है। रबी की फसलों के लिए पानी की जरूरत पड़ने लगी है। बुवाई के बाद सिंचाई की शुरुआत हो गई है। लेकिन नहर, रजबहों में पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। किसान महंगे डीजल से फसलों में पानी लगाने को मजबूर हैं। क्षेत्र के किसानों ने नहर में पानी छुड़वाने की मांग की ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |