Sirsa News :: कथा के उपलक्ष में दुर्गा मंदिर से निकाली संध्या फेरी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Sirsa News :: कथा के उपलक्ष में दुर्गा मंदिर से निकाली संध्या फेरी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : कालावाली मंडी :: कपिल यादव:Co2 :: Date ::10 .12.2022:: कथा के उपलक्ष में दुर्गा मंदिर से निकाली संध्या फेरी

कथा के उपलक्ष में दुर्गा मंदिर से निकाली संध्या फेरी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक महाजन धर्मशाला कालावाली मंडी में होने जा रहा है कथा का प्रचार प्रसार मंडी में बड़े जोरों शोरों से चल रहा है इसी के उपलक्ष मे संध्या फेरी दुर्गा मंदिर से निकाली गई इस संध्या फेरी का शुंभ आरंभ नरेश सिंगला जी प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रधान ने नारियल फोड़ कर किया

 

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

 

और इसके अलावा विक्की बंसल पवन बागड़ी,चरणदास चन्नी, सोनू, बब्बू शर्मा, विनोद हर्ष सिंगला, रोहताश, मनीष मोंगा, काका सोनू, मास्टर जगदीश, रमेश कुमार,, सतपाल जी ने पहुंच कर रीबन काट कर फेरी की शुरआत की। संध्या फेरी मे बहुत News :सी बहनों ने शामिल हो कर प्रभू कीर्तन किया बहनों के नाम इस प्रकार है रानी गर्ग, सवर्ण कौर, पम्मी, अंजना, दीपिका गर्ग, सरला, कंचन,सीमा, आशा रानी शामिल थे। संस्थान की और से साध्वी किरन भारती, साध्वी प्रीत भारती, साध्वी परवीन भारती ने सुंदर भजनों का गायन किया। साध्वी जी ने कथा का सन्देश देते हुए साध्वी जी ने बताया पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जोधपुर से आयुर्वेदाचार्य आएंगे जो नाड़ी परीक्षण के द्वारा हमें हमारे रोग से अवगत कराएंगे और आयुर्वेद दवाई देकर हमें रोगमुक्त करवाएंगे और उन्होंने बताया कथा का भव्य आयोजन होने से एक दिन पहले 13 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो महाजन धर्मशाला से सुबह 10:00 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई 1:00 बजे तक वापिस कथा स्थल पहुंचेगी और आप सभी इसमें भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद को प्राप्त करे और अपने जीवन को सफल बनाएं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!