लखीमपुर खीरी में लेखपाल के संरक्षण में हो रहा तालाब पर अवैध तरीक़े से पटान ! भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :देवकली रोड – लखीमपुर खीरी:: अमरेंद्र सिंह :LMP:: Date ::11.12.2022 ::

लखीमपुर खीरी । देवकली रोड पर लगातार जारी तालाबों पर पटान जिम्मेदार मौन सरकारी ज़मीन को पाटकर कर दिया जाता है प्लाटिंग ये खेल लेखपाल के संरक्षण में चलता है इसके एवज में लेखपाल लेते है मोती रकम अधिकारीयों को किया जाता है गुमराह फर्जी रिपोर्ट लगा दी जाती है
सरकार लगातार सरकारी तालाब और शमशान भूमि को भू माफिया के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन लखीमपुर के लेखपाल अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है इसी तालाब पर पटाई कुछ दिन पूर्व मे पटाई कराई जा रही थी जिसकी शिकायत की गयी तो नायब तहसीलदार द्वारा रुकवा भी दिया गया था। लेकिन हल्का लेखपाल गुलाबी नोटो के चक्कर में दोबारा चालू करवा दिया। तालाब का पटान साथ ही एक और तालाब पाटाजा रहा है और जिम्मेदार बेखबर है शिकायत करने पर हल्का लेखपाल की रिपोर्ट सही मान ली जाती है जिससे साफ जाहिर होता है की सबकी मिली भगत से कार्य कराया जाता है। अब देखना यह है कि क्या योगी सरकार चल रहे अवैध तरीक़े से तालाबों पर पटान को रुकवाकर संबंधित लेखपाल पर क्या कार्यवाही करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |