Mainnpuri News :: घर से पढ़ने निकली बालिका हुई गुमशुदा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainnpuri News :: घर से पढ़ने निकली बालिका हुई गुमशुदा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी   :: अवनीश कुमार:CO16 :: Date ::12 .12 :: घर से पढ़ने निकली बालिका हुई गुमशुदा

कुरावली क्षेत्र के ग्राम शहादतपुर से पढ़ने निकली लड़की हुई गुमशुदा, परिजनों ने लड़की को हर जगह किया तलाश कही न मिलने पर थाना कुरावली में पहुच पुलिस को दी तहरीर। तहरीर प्राप्त कर थाना कुरावली पुलिस ने गुमशुदा लड़की की तलाश करी शुरू।दरहसल मामला मैनपुरी जनपद के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र के पोस्ट बेलहर ग्राम शाहदतपुर में उस समय कोहराम मच गया, जब एक 18 वर्षीय बालिका शिवानी पुत्री सुरेश चंद्र अपने घर से दिनाक 8 दिसम्बर को पढ़ने के लिए कुरावली के राज्यकीय माहविद्यालय आई और घर वापस न लोटी। जिसकी तलाश के लिए परिजनों ने उस लड़की को हर जगह तलाश किया परन्तु कही उसका पता न चल सका। गुमशुदा हुई इस लड़की के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है। बालिका के परिजनों ने उसे ढूढने के लिए रिश्तेदारी और सगेसम्बंदियो सब को पूछ लिया परन्तु वहां भी उसका पता न चला। जिसके बाद आज गुमशुदा लड़की के पिता सुरेश चन्द्र पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम शहादतपुर पोस्ट बेलाहार थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ने थाना कुरावली में आ कर तहरीर दी है कि उनकी पुत्री को जल्द से जल्द तलाश किया जाए। तो वही पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रार्थी की पुत्री शिवानी को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। इस सम्बन्ध में थाना कुरावली पुलिस ने शिकायत कर्ताओ की लिखा पड़ी कर रपट दर्ज कर ली है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!