News :: अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना उड़ाया लाखों के सामान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

News :: अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना उड़ाया लाखों के सामान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :लंभुआ सुलतानपुर : : जितेंद्र कुमार :: Date ::12 .12 :: अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना उड़ाया लाखों के सामान

अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना उठाया दो लाख से अधिक का माल परिजनों का रो रोकर बुरा हाल लंभुआ- लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत, शाहपुर हरिवंश (पापर) ग्राम में अज्ञात चोरों ने बनाया एक घर को निशाना करीब दो लाख से अधिक का माल चोर उड़ा ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को  दी प्राप्त जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम शाहपुर हरिवंश (पापर) निवासी विकास पुत्र हरिलाल करीब 5 महीनों से सपरिवार दिल्ली रहता है गृह स्वामी सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करते हैं।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना उठाया दो लाख से अधिक का माल परिजनों का रो रोकर बुरा हाल लंभुआ- लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत, शाहपुर हरिवंश (पापर) ग्राम में अज्ञात चोरों ने बनाया एक घर को निशाना करीब दो लाख से अधिक का माल चोर उड़ा ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को  दी प्राप्त जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम शाहपुर हरिवंश (पापर) निवासी विकास पुत्र हरिलाल करीब 5 महीनों से सपरिवार दिल्ली रहता है गृह स्वामी सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करते हैं गृह स्वामी नहीं बताया करीब 5 महीने बाद आज दिनांक 11/12/2022 को समय लगभग 1:00 बजे दिन में अपने घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे के बाहर का लॉक बंद मिला फिर जैसे ही मुख्य लॉक खोल कर जब घर के अंदर गया तो देखा कि घर में कुल 6 कमरे के ताले टूटे पाए गए और देखा की घर के अंदर रखे हुए सामान तितर-बितर मिले और घर में रखे कीमती जेवरात और बर्तन चोरों ने घर में घुसकर लाखों का माल चुरा ले गए। गृह स्वामी विकास के अनुसार अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्से से लाखों रुपए के जेवर, गलसूत्र,झुमका,छागल और लगभग दो लाख कीमत के समान और बर्तन आदि चोरी कर फरार हो गए । पीड़ित ने घटना के बाबत पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दिया है अब देखना यह है कि इस पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!