Ayodhya News ::बीकापुर में प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन,भदरसा और कैल पारा क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :Co1:: Date ::13 ::12 :: .2022 : बीकापुर में प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन,भदरसा और कैल पारा क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच
फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भदरसा के खिलाड़ी हरीश को मैन ऑफ द मैच तथा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सद्दाम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया अयोध्या जिले में बीकापुर विकास खंड के गांव सराय भनौली काजी सराय के खेल मैदान में पिछले करीब 20 दिनों से चल रही स्वर्गीय निसार खान क्रिकेट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन,भदरसा और कैल पारा क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच का मुख्य अतिथि सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा फीता काटकर शुभारंभ कराया गया,कैलपारा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भदरसा क्रिकेट टीम को पहले बल्ले बाजी सौंपी, भदरसा की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाकर जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कैलपारा टीम के सभी खिलाड़ी 102 रन बनाकर आउट हो गये,आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम भदरसा के कप्तान जमशेद को ट्राफी और उपविजेता टीम के कैल पारा टीम के कप्तान अमरजीत को अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भदरसा के खिलाड़ी हरीश को मैन ऑफ द मैच तथा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सद्दाम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। और उन्हें साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच में कमेंट्री प्रधान विजय गौड़ और मेहताब खान द्वारा की गई। अंपायरिंग सलमान खान और कादिर द्वारा की गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नसीम खान मेहताब कमरुद्दीन, निजाम, संदीप चौरसिया, अजमल, मन्ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शमशेर खा चीना, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, लवकुश यादव, भदरसा चेयरमैन मोहमद राशिद, पातु पुर प्रधान पुत्र मुकुल आनंद, मेवालाल चौहान, लवकुश यादव, सोनू ,राकेश यादव, सोनू सिंह सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |