Mainpuri News :: जीएसटी टीम की छापे की खबर से व्यापारियों में फैली दहशत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :Co16 :: Date ::13 ::12 :: .2022 : जीएसटी टीम की छापे की खबर से व्यापारियों में फैली दहशत
व्यापार मण्डल किशनी व कुसमरा के अध्यक्षों ने एसडीएम को दिये ज्ञापन किशनी – गत दो दिनों से क्षेत्र के व्यापारियों में जीएसटी टीम के छापे की खबर से दहशत है तथा अफवाहों का बाजार भी गर्म है। ब्यापार मण्डल के अध्यक्षों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिये हैं। पिछले दो तीन दिनों से क्षेत्र के दुकानदारों के दिन का चैन जीएसटी के छापामार दल ने छींन लिया है। जैसे ही खबर उडती है कि कार से आये जीएसटी अधिकारियों ने फलां दुकान में छापा मार दिया है सारे दुकानदार दुकानों के शटर गिरा कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
व्यापार मण्डल किशनी व कुसमरा के अध्यक्षों ने एसडीएम को दिये ज्ञापन किशनी – गत दो दिनों से क्षेत्र के व्यापारियों में जीएसटी टीम के छापे की खबर से दहशत है तथा अफवाहों का बाजार भी गर्म है। ब्यापार मण्डल के अध्यक्षों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिये हैं। पिछले दो तीन दिनों से क्षेत्र के दुकानदारों के दिन का चैन जीएसटी के छापामार दल ने छींन लिया है। जैसे ही खबर उडती है कि कार से आये जीएसटी अधिकारियों ने फलां दुकान में छापा मार दिया है सारे दुकानदार दुकानों के शटर गिरा कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। बाद में पता चलता है कि यह तो महज अफवाह थी। सोमवार को भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया। दुकानदारों ने पहले अपनी दुकानों को खेल लिया। बाद में किसी ने कहा कि जीएसटी टीम के कुछ लोग बिधूना चौराहे पर देखे गये है। इतना सुनते ही दुकानदारों में हडकम्प की स्थिति पैदा होगई और सभी ने दुकानों के शटर गिरा दिये। इस भयावह स्थिति के कारण जहां दुकानदारों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है वहीं जरूरतमंद उपभोक्ताओं को भी खरीदारी के लिये भटकना पड रहा है। दुकानदारों का कहना है कि यदि इसी प्रकार से दुकानदारों का उत्पीडन होता रहा तो 2024 में व्यापारीगण इसका जबाब जरूर देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |