प्रथम श्री श्याम महोत्सव में होगा भजन और लीलाओं का समागम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आगरा ::प्रिंस कुमार :C016 :: Date ::13 ::12 :: .2022 :प्रथम श्री श्याम महोत्सव में होगा भजन और लीलाओं का समागम महाराज श्री दिग्विजय सिंह चौहान के मुख से होगी अमृत भजन वर्षा
श्री श्याम बिहारी जी सेवा समिति द्वारा आगरा के एम डी जैन कालेज प्रांगण में प्रथम बार श्री श्याम महोत्सव का आगामी 18 दिसंबर को आरंभ हो रहा है। एक दिवसीय महोत्सव का मंगलवार को होटल आशादीप में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया और नगर की जनता को निमंत्रण दिए जाना शुरू कर दिया गया है। आयोजन में महाराज श्री दिग्विजय सिंह चौहान खाटू श्याम मंदिर सीकर मुख्य रूप से शामिल होंगे।
संस्थापक राज अग्रवाल ने बताया की आयोजन में सबसे मुख्य उत्सव बाबा का अलौकिक श्रंगार होगा। कलयुग में खाटू श्याम बाबा का अलौकिक रूप देखकर भक्त भाव विभोर हो जायेंगे। बाबा की अखंड ज्योति के साथ छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक सौरभ गोयल ने बताया की गजरोत्सव और इत्र – पुष्प वर्षा और झमाझम मस्ती धमाल महोत्सव के मुख्य आकर्षण हैं। 18 दिसंबर की दोपहर 2 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन सत्संग के बाद श्याम रसोई का प्रसाद भक्त ग्रहण करेंगे। अध्यक्ष मुकेश गोयल ने बताया की जिस तरह भगवान ने कहा था की कलयुग में खाटू श्याम बाबा के भक्त हमेशा आनंदित रहेंगे तो आज देखिए की पूरी दुनिया बाबा के भजनों में डूबी रहती है। इसी क्रम में यह प्रथम आयोजन श्री श्याम बिहारी जी सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। बाबा की कृपा से सबको आमंत्रित किया जा रहा है। भक्तों के प्रयास से आगे भी आयोजन लगातार करवाया जायेगा।
महामंत्री संदीप अग्रवाल ने बताया की आयोजन में दिल्ली के मशहूर भजन गायक शीतल पांडे, समस्तीपुर की रश्मि शर्मा, कानपुर की कोमल तिवारी और आगरा के राजा सावरिया अपनी भजन प्रस्तुतियां देंगे। मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रतिभा जिंदल संभालेंगी।
आमंत्रण पत्र विमोचन के दौरान संस्थापक राज अग्रवाल, सौरभ गोयल, अध्यक्ष मुकुल गोयल, महामंत्री संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सिद्धांत जैन, मीडिया प्रभारी नितिन मित्तल, अनुराग बंसल, गौरव अग्रवाल,आशीष गुप्ता,प्रतीक बंसल,राजीव गोयल और नरेश बंसल और अनीता नेचुरल मौजूद रहे।

आयोजन की व्यवस्थाएं और गरिमा बढ़ाने के लिए संरक्षक पूरन डाबर, dr विजय किशोर बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल,उमेश अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल पेंट, वीरेंद्र अग्रवाल,अंकित बंसल, बच्चू सिंह सोलंकी, शकुन बंसल ‘ कातिब’, मोहन लाल अग्रवाल, राम कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल नेचुरल, मनीष अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, अनुराग बंसल, गोविंद गोयल, गौरव मित्तल, गोविंद गोयल, रिशित गर्ग, नर्स बंसल, अंशुल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अमित सिंघल,नरेश पाठक, मुकुल गोयल, सौरभ गुप्ता, दीपक तोमर, केशव बंसल, राजीव गोयल, विवेक अग्रवाल, देवेंद्र कुमार जैन, आशीष गुप्ता, ब्रजेश शर्मा, अरुण कुमार गर्ग, कुलदीप अग्रवाल, अविनाश निर्वानिया, अंकित अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, यश बंसल, समीप गोयल, पवन बंसल, किशन वशिष्ठ और आकाश का योगदान रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |