News :: शाहजहांपुर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पर अवैध धन-उगाही का लगा आरोप – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

News :: शाहजहांपुर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पर अवैध धन-उगाही का लगा आरोप

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : शाहजहांपुर : : अमरेंद्र सिंह :: Date ::14 ::12 :: .2022 : शाहजहांपुर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पर अवैध धन-उगाही का लगा आरोप

शाहजहांपुर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पर अवैध धन-उगाही का लगा आरोप,आर्य महिला महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की तमाम सैकड़ो छात्राओ ने कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपा अपना लिखित शिकायती ज्ञापन-पत्र बीए-बीएससी फर्स्ट/ईयर द्वितीय समेस्टर में कलेक्ट्रेड परिसर भवन पहुँचकर,सैकड़ो छात्र-छात्राओ ने दो सें तीन सौ रूपए की अवैध-उगाही को लेकर,जमकर काटा अपना हंगामा।

 

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

 

शाहजहांपुर, तस्वीरो में दिख रहा,ये पूरा नज़ारा शाहजहांपुर ज़िलाधिकारी कार्यालय परिसर का है,जहाँ सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आर्य महिला महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की बीए और बीएससी की तमाम सैकड़ो छात्राएं आ धमकी। इस दौरान छात्रा अनामिका शर्मा समेत सैकड़ो छात्राओ ने डीएम को दिए गए,अपने द्वारा लिखित शिकायती ज्ञापन-पत्र में बताया है,कि वह उपरोक्त डिग्री कॉलेज की छात्राए है।जिनके ऊपर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली के द्वारा अनुचित तरीक़े से वोकेशनल विषय के परिवर्तन का सीधा दबाब डाला जा रहा है,और विषय परिवर्तन के नाम पर करीब दो सें तीन सौ रुपए की जमकर अवैध धन-उगाही की डिमांड भी की जा रही है।जबकि उनके प्रथम सेमिस्टर में उपरोक्त विषय निशुल्क किया गया था।अब द्वितीय सेमिस्टर में अवैध तरीके दो सें तीन सौ रुपए की डिमांड की जा रही है।छात्राओ का आगे ये भी कहना है,कि यूनिवर्सिटी को अब द्वितीय सेमिस्टर में वोकेशनल विषय मे परिवर्तन करना है,तो वह प्रथम सेमिस्टर की तरह निशुल्क करे।वह सभी छात्राए तीन सौ रुपए विषय परिवर्तन के नाम पर जमा नही करेंगी।छात्राओ ने बताया कि,वह  इस पूरे संबंध में शाहजहांपुर ज़िलाधिकारी ने आज उपरोक्त प्रकरण में न्यायोचित कार्यवाही की मांग करने आई है।अगर उनकी सुनवाई नही होती है,तो वह सभी आगे अपना धरना प्रदर्शन भी करेगी,लेकिन तीन सौ रुपए विषय परिवर्तन के नाम पर नही देगी।इस दौरान डीएम को दिए परीक्षा नियंत्रक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली को सम्बोधित ज्ञापन में छात्राओ मे जो विषय उन्होंने लिया है।उसी की परीक्षा दिए जाने की अनुमति देने की मांग भी की है।इस दौरान ज्ञापन देने वालो में अनामिका शर्मा, कशिश राठौर, निशिता, सलोनी सिंह, प्रतिक्षा सिंह, प्रिया, निधि, सिमरन, काजल वर्मा, समेत सैकड़ो की संख्या में तमाम छात्र-छात्राए उपस्थित व मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!