News ::मेरठ के ग्राम कक्केपुर में पूज्य माता रामाबाई पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ : : राजीव नानू{Co20} :: Date ::15 ::12 :: .2022 : मेरठ के ग्राम कक्केपुर में पूज्य माता रामाबाई पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया
जनपद मेरठ के ग्राम कक्केपुर में पूज्य माता रामाबाई पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया वहीं के रहने वाले समाजसेवी मिंटू कुमार व उनकी टीम के द्वारा इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया जिससे कि हर समाज के गरीब बच्चे इस पुस्तकालय मेंआकर शिक्षा ग्रहण कर सकें जिससे कि बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके जिससे कि वह ऊंचे ऊंचे पदों पर तैनात हो
सके और बच्चों का उज्जवल भविष्य हो सके समाजसेवी मिंटू कुमार ने बताया कि यह सोच मुझे मिली है मेरे गुरु को देख कर आई है मैं चाहता हूं इसी गांव के नहीं आसपास के गांव के भी बच्चे इस पुस्तकालय में शिक्षा ग्रहण कर सके तभी जाकर हर गरीब समाज का उद्धार होगा।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जनपद मेरठ के ग्राम कक्केपुर में पूज्य माता रामाबाई पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया वहीं के रहने वाले समाजसेवी मिंटू कुमार व उनकी टीम के द्वारा इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया जिससे कि हर समाज के गरीब बच्चे इस पुस्तकालय में
आकर शिक्षा ग्रहण कर सकें जिससे कि बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके जिससे कि वह ऊंचे ऊंचे पदों पर तैनात हो सके और बच्चों का
उज्जवल भविष्य हो सके समाजसेवी मिंटू कुमार ने बताया कि यह सोच मुझे मिली है मेरे गुरु को देख कर आई है मैं चाहता हूं इसी गांव के नहीं आसपास के गांव के भी बच्चे इस पुस्तकालय में शिक्षा ग्रहण कर सके तभी जाकर हर गरीब समाज का उद्धार होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |