गौशालाओं में ठंड से निपटने की पूरी व्यवस्था करें जिससे गोबंशों को ठंड में कोई परेशानी न हो-एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या: :फूलचन्द्र{C01} :: Date ::16 ::12 :: .2022 :अयोध्या जिले के विकास खंड मसौधा क्षेत्र की दौलतपुर ग्राम एवम सिडहिर गौशाला के औचक निरीक्षण में उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने गौशाला से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया। विकासखंड मसौधा के तहसील सोहावल क्षेत्र में स्थित उपरोक्त दोनों गौशालाओं के औचक निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि गोवंश के ठंड से बचाव के लिए पशु सेड के चारों तरफ त्रिपाल एवं गोवंश के ऊपर काऊ कोट एवं अलाव की व्यवस्था प्रत्येक गौशाला में अवश्य हो जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशालाओं में त्रिपाल की व्यवस्था तो देखी परंतु काऊ कोट एवम अलाव की व्यवस्था नहीं पाई।

संयुक्त खंड विकास अधिकारी मसौधा बद्री प्रसाद वर्मा एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज कुमार वर्मा के साथ निरीक्षण में पहुंचे उप जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने गौशाला से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाव हेतु सारे प्रबंध तत्काल कर लिए जाएं। भूसा, पानी, चुनी चोकर एवं हरे चारे की कमी न होने पाए। उप जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने गोवंश आश्रय स्थल पर पशुओं के डिस्पोजल की भी व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गोवंश आश्रय स्थल दौलतपुर में 159 एवम सिडहिर में 67 गोवंश पाए गए भूसा ,पानी एवं साफ सफाई तथा हरे चारे की व्यवस्था अच्छी पाई गई।
निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष पांडे, सचिव गिरिजेश तिवारी, जितेंद्र कुमार वर्मा, सोनम गुप्ता एवं ग्राम प्रधान दौलतपुर मंसाराम निषाद तथा प्रधान सिडहिर मो0 नईम सहित सभी केयरटेकर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के पूर्व उप जिलाधिकारी ने तहसील सोहावल क्षेत्र के सभी गौशालाओं से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बुलाकर बैठक भी किया। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |