हापुड़ जनपद के जेएमएस स्कूल में आईफा संगठन द्वारा मासिक बैठक का किया गया आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हापुड़ जनपद के जेएमएस स्कूल में आईफा संगठन द्वारा मासिक बैठक का किया गया आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::हापुड़::दयानन्द कुमार  {C020} :: Date ::16 ::12 :: .2022 :जनपद हापुड़ जेएमएस स्कूल में आईफा संगठन द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया

हापुड़ ।।एन.एच.नाईन बाईपास स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में आईफा संगठन द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे आईफा संगठन के चेयरमैन अवधेश पाराशर मुख्य वरिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे हापुड़ जिला सूचना अधिकारी श्रीमती रंजना शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता आईपा संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र शर्मा एंव कोऑर्डिनेटर यूपी आईफा के रुस्तम सिंह आदेश अनुसार एवं आईफा संगठन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन हापुड़ तहसील मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में आए आईपा संगठन के चेयरमैन अवधेश पाराशर को जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के मैनेजमेंट डायरेक्टर रोहन सिंगल द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया

गया एवं प्रदेश सचिव इंतजार अली मुरादाबाद मंडल सचिव इरफान अली को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया इसी दौरान मासिक बैठक बैठक की सभा को संबोधित करते हुए आईपा सगंठन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह संगठन काफी सालों से चलता आ रहा है और मजबूती के साथ आगे बढ़ता जा रहा है आईपा के यूपी कोऑर्डिनेटर रुस्तम सिंह ने बताया कि संगठन हापुड़ जनपद में अपने आप में एक अच्छा कार्य करता नजर आ रहा है जिसका पात्र आईपा संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सागर को जाता है इसी दौरान आईपा संगठन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर ने बताया कि जय संगठन मेरे सभी पत्रकार भाइयों की वजह से एक अच्छे कार्य की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है और इस संगठन में अधिक से अधिक लोग भी जुड़ते जा रहे हैं और मैं अपने सभी पत्रकार भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता रहूंगा और उनके साथ सदैव सेवा के लिए खड़ा रहूंगा मैं सभी भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं जो सभी भाइयों ने मुझे इस लायक समझा कि मैं संगठन को संपूर्ण रूप से चलाने में सक्षम हूं

आईपा संगठन के चेयरमैन अवधेश पाराशर जी ने बताया कि सभी पत्रकार भाई बंधुओं को एक साथ मिलकर एकजुट होकर इस संगठन को आगे मजबूती के साथ लेकर चलना होगा और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याओं से घबराना नहीं है यह हमारा सगंठन इतना मजबूत है कि अगर हमारी किसी पत्रकार भाई की गलती नहीं है तो हम अपने पत्रकार भाइयों की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे वरिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में आई जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा ने बताया कि पत्रकारिता एक चौथे स्तंभ के रूप में माना जाता है जिसको सच्चाई और ईमानदारी के साथ नेता सभी पत्रकार को चलना होगा और एकजुट होकर रहना होगा इस कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अतिथियों को आईपा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गुलफाम हुसैन, अमजद अहमद, सलमान खान, राजेंद्र सिंह ,विनीत ठाकुर, रविंद्र राजपूत ,दीपक शर्मा, आदेश कुमार, शिव कुमार रावत , अभिषेक कुमार ,पंडित मुरलीधर शर्मा, चेतन कुमार, मोहित कुमार दयानन्द कुमार, सुनील कुमार ,मनीष कुमार, रिजवान खान, फरहीन खान, अंशु ,रुचि कोरी, सलमान खान, अतुल त्यागी, प्रमोद शर्मा, अधीर त्यागी व गुलजार अली, मारूफ अली सलमानी दीपक कश्यप व सैकड़ों पदाधिकारीगण उपस्थित रहे


आईपीसी की  धारा 207 में विधि का  क्या प्राविधान है

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
विधिक सलाहकार : Mukesh Bharti Advocate

Kanooni salah

IPC की धारा 207 का विवरण :जो कोई किसी सम्पत्ति को, या उसमें के किसी हित को, यह जानते हुये कि ऐसी सम्पत्ति या हित पर उसका कोई अधिकार या अधिकारपूर्ण दावा नहीं है, कपटपूर्वक प्रतिगृहीत करेगा, प्राप्त करेगा, या उस पर दावा करेगा, अथवा किसी संपत्ति या उसमें के किसी हित पर किसी अधिकार के बारे में जानते हुए की इस पर उसका कोई वैधानिक अधिकार नहीं है और  हड़पने , छीनने  के आशय से मिथ्या दावा  करेगा तो वह व्यक्ति धारा 207 के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। विधिक सलाहकार -मुकेश भारती एड0

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!