बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला पर चोरों ने बीती रात चार दुकानों के ताले तोड़ कर किया चोरी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::हापुड़::दयानन्द कुमार {C020} :: Date ::16 ::12 :: .2022 :जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला पर चोरों ने बीती रात चार दुकानों के ताले तोड़े जिनमें चोरी का प्रयास किया चोरी के दौरान दो दुकानों में ही बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे सके और फरार हो गए अगले दिन जब सुबह लोगों की नजर टूटे हुए तारों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए उन्होंने दुकानदारों को मामले से अवगत कराया वही जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की हापुड़ क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की मामला कुचेसर रोड चौपला का है जहां गुरुवार की रात किसी समय आए चोरों ने 4 दुकानों में चोरी करने के उद्देश्य से उनके ताले तोड़ दिए और दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरों ने इस दौरान संजीव कुमार की कपड़ों की दुकान से करीब 15,000 रुपए का माल चोरी कर लिया जबकि पास स्थित सुनार दीपांशु मयंक की ज्वेलरी शॉप में भी चोरों ने करीब 3:00 से 3:30 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम तथा दुकान मे तांडव मचाया चोरों के दौरान हुए नुकसान की जांच फिलहाल की जा रही है वही सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिसने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की अधिकारियों का कहना है कि मामले में कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा
आईपीसी की धारा 207 में विधि का क्या प्राविधान है

IPC की धारा 207 का विवरण :जो कोई किसी सम्पत्ति को, या उसमें के किसी हित को, यह जानते हुये कि ऐसी सम्पत्ति या हित पर उसका कोई अधिकार या अधिकारपूर्ण दावा नहीं है, कपटपूर्वक प्रतिगृहीत करेगा, प्राप्त करेगा, या उस पर दावा करेगा, अथवा किसी संपत्ति या उसमें के किसी हित पर किसी अधिकार के बारे में जानते हुए की इस पर उसका कोई वैधानिक अधिकार नहीं है और हड़पने , छीनने के आशय से मिथ्या दावा करेगा तो वह व्यक्ति धारा 207 के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। विधिक सलाहकार -मुकेश भारती एड0
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |