शहर के सदर चौराहे पर फूंका गया पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बिलाल भुट्टो का पुतला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह{LMP} :: Date ::17 ::12::.2022::

शहर के सदर चौराहे पर फूंका गया पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बिलाल भुट्टो का पुतला!
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भारत में काफी रोष व्याप्त है लखीमपुर खीरी के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के सदर चौराहे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बिलाल भुट्टो का पुतला फूंका!
आईपीसी की धारा 207 में विधि का क्या प्राविधान है

IPC की धारा 207 का विवरण :जो कोई किसी सम्पत्ति को, या उसमें के किसी हित को, यह जानते हुये कि ऐसी सम्पत्ति या हित पर उसका कोई अधिकार या अधिकारपूर्ण दावा नहीं है, कपटपूर्वक प्रतिगृहीत करेगा, प्राप्त करेगा, या उस पर दावा करेगा, अथवा किसी संपत्ति या उसमें के किसी हित पर किसी अधिकार के बारे में जानते हुए की इस पर उसका कोई वैधानिक अधिकार नहीं है और हड़पने , छीनने के आशय से मिथ्या दावा करेगा तो वह व्यक्ति धारा 207 के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। विधिक सलाहकार -मुकेश भारती एड0
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |