Ayodhya news:शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता होगी :नानक सरन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.05.01.2023 ::5:45PM शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता होगी :नानक सरन 51 किलो का माला पहनाकर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता होगी :नानक सरन 51 किलो का माला पहनाकर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
अयोध्या जिले के तहसील बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर तिराहे पर सीएमओ पद से सेवा निवृत्ति होने के बाद डाॅ०नानक सरन हुए सम्मानित प्रयागराज से सेवा निवृत्त होकर अपने गृह जनपद गोंडा जाते समय बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर शाहगंज मोड़ के निकट रामकृष्ण निषाद, राम चरन निषाद, रामचंद्र निषाद की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने 51 किलो का माला पहनाकर किया गया भव्य स्वागत किया इस दौरान नानक सरन ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए शेष जीवन समर्पित रहेगा। देश प्रदेश और समाज का विकास तभी होगा जब शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार लोगों के पास होंगे तभी समाज का विकास के साथ देश और प्रदेश का विकास होगा।
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता होगी :नानक सरन 51 किलो का माला पहनाकर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
उन्होंने कहा कि कई जनपद के मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रह कर लोगों की सेवा कर चुका हूं अब बचा से देश प्रदेश और समाज के उत्थान के लिए 24 घंटा तैयार रहूंगा। आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शेरपुर प्रधान सत्य प्रकाश पटेल, चांदपुर प्रधान रामचंद्र निषाद ,लालमणि निषाद,, मुकुल आनंद,अरविंद भारती, बबलू मौर्या ,रमेश कुमार, जानकी प्रसाद ,रामसहाय निषाद ,राम किशुन सदस्य क्षेत्र पंचायत, सूरज निषाद ,परशुराम निषाद ,अशोक मौर्या फौजी, बैजनाथ निषाद, हृदय राम निषाद ,अरविंद कोरी ,खुशीराम, मोतीराम निषाद, समेत आसपास के दर्जनों लोग रहे शामिल।
पातूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद ने भी अपने सहयोगियों के साथ इकट्ठा होकर, बीकापुर क्षेत्र में, सीएमओ पद से सेवा निवृत्त हुए डाक्टर नानकसरन को स्मृति चिन्ह भेंट कर किए सम्मानित
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |