Mainpuri News:एसडीओ किशनी ने वकायेदारो पर की ताबड़तोड कार्यवाही – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:एसडीओ किशनी ने वकायेदारो पर की ताबड़तोड कार्यवाही

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.05.01.2023 ::एसडीओ किशनी ने वकायेदारो पर की ताबड़तोड कार्यवाही


अवनीश कुमार -ब्यूरो चीफ मैनपुरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार । एसडीओ किशनी ने वकायेदारो पर की ताबड़तोड कार्यवाही

किशनी/ एसडीओ किशनी रजत शुक्ला जी ने बुधवार को वकायेदारो की समीक्षा के बाद एक्शन मोड़ में आ गए और स्वयं कमान सम्भालते हुये किशनी क्षेत्र के विभिन्न उपकेन्द्रो के अंतर्गत सुवह तड़के ही वकायेदारो पर ताबड़तोड कार्यवाही की।
उन्होने सर्वप्रथम उपकेन्द्र अरसारा के ग्राम नगला महुआ पहुचे जहाँ सिर्फ 3-4 कनेक्शन थे जिन पर 2 लाख बिल वकाया था एवं अन्य घरो में कनेक्शन नही था उक्त गांव के वाहर से 11 केवी तार उतारकर सप्लाई बन्द कराई उसके उपरांत ग्राम सौनासी में पहुचे जहाँ आधे गाँव की सप्लाई बंद कराई जिन पर लगभग 10 लाख वकाया था। उसके बाद ग्राम कत्तरा पहुचे जहाँ नलकूप उपभोक्ता समित कुमार जिन पर 1 लाख 10 हजार वकाया था उनसे बिल जमा करने का अनुरोध किया उन्होने कुछ भी जमा नही किया कार्यवाही करते हुए उनके ट्रान्सफार्मर को पोषित करने वाली लाइन उतार लिये गये/ अन्त में एसडीओ शुक्ला जी जेई विवेक कुशवाहा के साथ उपकेन्द्र शमशेरगंज के अंतर्गत ग्राम कैतपुर पहुचे जहाँ वकाये पर गांव की 5 डीपी बंद कराई गई उन्होने उन्होने वताया कि इन पाँचो डीपी पर 50 कनेक्शन है जिन पर लगभ 9 लाख वकाया हैं जिस कारण कार्यवाही की गई है/ उन्होने कहा कि जो बिल देगा उन्हे ही विद्युत आपूर्ति दी जाएगी अन्यथा बिल नही तो बिजली नही ।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!