Mainpuri News:हादसों को दावत देती रेलवे क्रॉसिंग पर बनी माइनर की पुलिया: Bahujan Press
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.05.01.2023 ::हादसों को दावत देती रेलवे क्रॉसिंग पर बनी माइनर की पुलिया

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार ।हादसों को दावत देती रेलवे क्रॉसिंग पर बनी माइनर की पुलिया
मैनपुरी- घिरोर के कोसमा ग्राम पंचायत में कोसमा रेलवे क्रॉसिंग बम्बा पर बनी पुलिया अब टूटी पड़ी है जिसके कारण घिरोर से जाने बाले बाहन बहुत ही संभाल कर जाते है बम्बा पर बनी पुलिया बहुत ही खतरनाक है क्योंकि पुलिया पर तिराहा बना हुआ है जिससे हो कर आसपास के गांव नगला खुशहाली, नगला रामसिंह, ढक रई, विधूना, सहित कई गावों के लोग इससे हो कर गुजरते है बम्बे में पानी रहता है अगर किसी की मोटरसाईकिल गलती से डिस्बेलेंस होती है तो सीधा बम्बे में ही गिरता है पुलिया टूटी होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन अभी तक किसी ने भी इसकी तरफ देखा भी नहीं ग्रामीणों ने बताया की पुलिया टूटी होने की बजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है बच्चे तो अक्सर बम्बे में गिर जाते है कोसमा बम्बे की पुलिया कई बर्षो पहले बनी थी यह बम्बा लोअर गंग नहर से निकल कर कोसमा सहित कई गावों में होता हुआ काफ़ी दूरी तक किसानो की फसलों में सिचाई के लिये उपयोग किया जाता हैग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है की इसको जल्द से जल्द सही कराया जाये एस मोके पर अजय सविता, वैभव परमार, अंकुश शर्मा, अवनीश शाक्य, नीरज कसयप, जगराम राठौर, ज्ञान सिंह शाक्य, सवेन्द्र सिंह, कन्हैया दिवाकर, सोनवीर यादव, अतुल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर के कोसमा ग्राम पंचायत में कोसमा बम्बा पर बनी पुलिया अब टूटी पड़ी है जिसके कारण घिरोर से जाने बाले बाहन बहुत ही संभाल कर जाते है बम्बा पर बनी पुलिया बहुत ही खतरनाक है क्योंकि पुलिया पर तिराहा बना हुआ है जिससे हो कर आसपास के गांव नगला खुशहाली, नगला रामसिंह, ढक रई, विधूना, सहित कई गावों के लोग इससे हो कर गुजरते है बम्बे में पानी रहता है अगर किसी की मोटरसाईकिल गलती से डिस्बेलेंस होती है तो सीधा बम्बे में ही गिरता है पुलिया टूटी होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन अभी तक किसी ने भी इसकी तरफ देखा भी नहीं ग्रामीणों ने बताया की पुलिया टूटी होने की बजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है बच्चे तो अक्सर बम्बे में गिर जाते है कोसमा बम्बे की पुलिया कई बर्षो पहले बनी थी यह बम्बा लोअर गंग नहर से निकल कर कोसमा सहित कई गावों में होता हुआ काफ़ी दूरी तक किसानो की फसलों में सिचाई के लिये उपयोग किया जाता हैग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है की इसको जल्द से जल्द सही कराया जाये एस मोके पर अजय सविता, वैभव परमार, अंकुश शर्मा, अवनीश शाक्य, नीरज कसयप, जगराम राठौर, ज्ञान सिंह शाक्य, सवेन्द्र सिंह, कन्हैया दिवाकर, सोनवीर यादव, अतुल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |