Mainpuri News:प्रदेश में आई.जी.आर.एस जन-शिकायतों के निस्तारण में मैंनपुरी रैंकिंग 6 पर आया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:प्रदेश में आई.जी.आर.एस जन-शिकायतों के निस्तारण में मैंनपुरी रैंकिंग 6 पर आया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी ::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.05.01.2023 ::प्रदेश में आई.जी.आर.एस जन-शिकायतों के निस्तारण में मैंनपुरी रैंकिंग 6 पर आया


अवनीश कुमार -ब्यूरो चीफ मैनपुरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार 

प्रदेश में आई.जी.आर.एस जन-शिकायतों के निस्तारण में मैंनपुरी रैंकिंग 6 पर आया

मैनुपरी 05 जनवरी, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के कुशल निर्देशन, नियमित प्रभावी समीक्षा, जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता की जांच शिकायतकतार्ओं से फीडबैक लेकर किये जाने के फलस्वरूप जन-सुनवाई आई.जी.आर.एस. पोटर्ल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद ने प्रदेश में 06 रैंक प्राप्त की है। प्रदेश में जन-शिकायतों के निस्तारण में जनपद की बेहतर रैंकिंग मिलने पर उन्होंने अधिकारियों, कमर्चारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों, कमर्चारियों ने विभिन्न स्तर से प्राप्त होने वाली जन-शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्ता परक निराकरण में अपनी भूमिका निभाई है। आगे भी सभी अधिकारी, कमर्चारी इसी लगन- निष्ठा के साथ आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण कर शासन की मंशा पर खरे उतरें, किसी भी फरियादी को अपनी शिकायत के निराकरण के लिए भटकना न पड़े, संबंधित अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर शिकायत का समय से निराकरण कर फरियादियों को राहत पहुंचाएं।

       श्री सिंह ने बताया कि जन-सुनवाई आई.जी.आर.एस. पोटर्ल पर शासन स्तर से प्रत्येक माह जनपद को दी जाने वाली रैंकिंग में जनपद माह दिसंबर- 2022 में 96.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 06 रैंक प्राप्त की है। उन्होने बताया कि जनपद की 06 तहसीलों में तहसील कुरावली को प्रदेश में प्रथम रैंक, तहसील करहल को 18 रैंक, तहसील मैनपुरी को 99 रैंक, तहसील किशनी व घिरोर को 248 रैंक तथा तहसील भोगांव को 295 रैंक प्राप्त हुई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!