Sirsa News:कौशल रोजगार निगम के संदर्भ में दिए गए विवादित ब्यान के खिलाफ जमकर रोष
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::सिरसा ::कपिल यादव {C002} :: Published Dt.05.01.2023 ::अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर की जिला सिरसा इकाई ने विधानसभा सत्र के दौरान कौशल रोजगार संबंधित दिए गए विवादित बयान पर जताया रोष
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Sirsa News । ब्यूरो रिपोर्ट :कपिल यादव ।
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर की जिला सिरसा इकाई ने विधानसभा सत्र के दौरान कौशल रोजगार संबंधित दिए गए विवादित बयान पर जताया रोष:-
आज दिनांक 5-01-2023 दिन वीरवार को अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा -2061 की जिला सिरसा इकाई ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा कौशल रोजगार निगम के संदर्भ में दिए गए विवादित ब्यान के खिलाफ जमकर रोष जताया व सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस दौरान जिला संयोजक/प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत वर्मा ने बताया कि अनुबंधित विधुत कर्मचारी पिछले तकरीबन 15-20 सालों से अपनी पुरी इमानदारी व निष्ठा भाव से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सरकार इन कर्मचारियों को हौंसला देने की वजाए उनका मान मर्दन कर पर लगी हुई है और हौंसला तोड़ रही है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते अनुबंधित विद्युत कर्मचारीयों की सुध ना ली और रवैया ऐसे ही कर्मचारी विरोधी रहा तो संघ को एक बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और आने वाले चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस रोष प्रदर्शन में सुखविंदर गोदारा, जसवंत सिंह, रेशम सिंह, सन्नी बराड़, राहुल, सुरेश, रेशम बराड़, नेकी राम, संदीप,श्रीकांत ,सतपाल,सचिन, तरसेम, मोहन,अशोक,महेश आदि अनुबंधित विद्युत कर्मचारी साथियों ने बढ़चढकर भाग लिया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |